ETV Bharat / state

किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में बैठक, योग दिवस को लेकर हुई चर्चा - डॉ चिन्मय पंड्या

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में आयुष मंत्रालय की बैठक की गई.

किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में बैठक
किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में बैठक
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:57 PM IST

हरिद्वार: आयुष मंत्रालय की बैठक केंद्रीय राज्यमंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में की गई, जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या शामिल हुए. इस दौरान 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर चर्चा की गई.

केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों और योग समुदाय के विभिन्न नेताओं के साथ बैठक में योग दिवस को लेकर चर्चा की. इस दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के विचारों को साझा किया.

ये भी पढ़ें: सीएम तीरथ से मिले THDC के सीएमडी, कॉरपोरेशन की भावी योजना से कराया अवगत

बैठक में डॉ. पंड्या ने कहा कि इस वर्ष होने वाले योग दिवस के आयोजन में आयुष मंत्रालय के लिए पंद्रह करोड़ गायत्री परिवार का पूर्ण समर्थन हैं. उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस, गायत्री जयंती और गंगा दशहरा एक ही दिन है. वहीं, पर्यटन मंत्रालय के अधिकरियों ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि विश्व समुदाय में मंत्रों कि एक अहम गरिमा और आकर्षण हैं, क्योंकि यह एक अनुपम मंत्र है.

मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी प्रमुख हितधारकों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही योग दिवस पर समारोह ऑनलाइन माध्यम से होगा पर सभी को इस भव्य उत्सव के लिए उत्साह बनाए रखना चाहिए और अधिक से अधिक योग के इच्छुक लोगों को एक साथ लाने का प्रयास करना चाहिए. बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होगा.

हरिद्वार: आयुष मंत्रालय की बैठक केंद्रीय राज्यमंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में की गई, जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या शामिल हुए. इस दौरान 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर चर्चा की गई.

केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों और योग समुदाय के विभिन्न नेताओं के साथ बैठक में योग दिवस को लेकर चर्चा की. इस दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के विचारों को साझा किया.

ये भी पढ़ें: सीएम तीरथ से मिले THDC के सीएमडी, कॉरपोरेशन की भावी योजना से कराया अवगत

बैठक में डॉ. पंड्या ने कहा कि इस वर्ष होने वाले योग दिवस के आयोजन में आयुष मंत्रालय के लिए पंद्रह करोड़ गायत्री परिवार का पूर्ण समर्थन हैं. उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस, गायत्री जयंती और गंगा दशहरा एक ही दिन है. वहीं, पर्यटन मंत्रालय के अधिकरियों ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि विश्व समुदाय में मंत्रों कि एक अहम गरिमा और आकर्षण हैं, क्योंकि यह एक अनुपम मंत्र है.

मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी प्रमुख हितधारकों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही योग दिवस पर समारोह ऑनलाइन माध्यम से होगा पर सभी को इस भव्य उत्सव के लिए उत्साह बनाए रखना चाहिए और अधिक से अधिक योग के इच्छुक लोगों को एक साथ लाने का प्रयास करना चाहिए. बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.