रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया. वहीं, अचानक लेंटर गिरने से मजदूर घबरा गए. गनीमत रही कि किसी भी मजदूर को चोट नहीं आई और सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए. बता दें कि भगवानपुर के किशनपुर गांव में तकरीबन 14 दिन पहले एक निर्माणाधीन मकान पर लेंटर डाला गया था.
ये भी पढ़ें:समय से भुगतान न होने पर ठेकेदारों का चढ़ा पारा, प्रदर्शन कर जताया विरोध
वहीं, मंगलवार को समय बीत जाने के बाद यह लेंटर मजदूरों द्वारा खोला जा रहा था. तभी इसी दौरान अचानक लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा. हालांकि, इस घटना में कोई मजदूर घायल नहीं हुआ है. मकान मालिक ने बताया कि 14 दिन पहले उसके मकान का लेंटर डाला गया था. ऐसे में उन्होंने क्वालिटी को लेकर सीमेंट डीलर से इस मामले की शिकायत की है.
बहरहाल, इनदिनों ब्रांडेड कंपनियों के नाम बाजार में नकली सीमेंट धड़ल्ले से बिक रहा है. वहीं, भगवानपुर में पिछले दिनों एक नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी हुआ था. ऐसे में भवन निर्माण में नकली सीमेंट के कयासों को भी बल मिल रहा है.