लक्सर: क्षेत्रवासियों की रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज के निर्माण की बरसों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है. विधायक प्रतिनिधि ने लक्सर में प्रस्तावित रेल अंडरब्रिज का शिलान्यास किया. जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी है. लेकिन कोरोना के मद्देनजर इस अवसर पर कोई कार्यक्रम नहीं किया गया.
बता दें कि, नगर के हरिद्वार–पुरकाजी हाईवे पर फ्लाई ओवर का निर्माण होने के बाद यहां नगर के बीचों बीच बने रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया था. इसके बाद क्षेत्र की जनता यहां अंडरपास का निर्माण कराए जाने की मांग कर रही है. अंडरपास नहीं होने के कारण रोजाना कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करते थे. इसके चलते पूर्व में यहां कई हादसे भी हो चुके हैं. पिछले दिनों रेलवे लाइन क्रॉस करते समय दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद व्यापारी यहां अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे.
बता दें कि, लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने डीएम विनय शंकर पांडेय और डीआरएम अजय नंदन के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया थी. जिसके बाद यहां अंडरब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दी थी. इसके बाद से अंडरब्रिज का निर्माण शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था. इस बीच लक्सर विधायक संजय गुप्ता के प्रतिनिधि डॉ अजय गुप्ता ने स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार व व्यापारियों की मौजूदगी में सादगीपूर्ण कार्यक्रम में नारियल फोड़कर अंडरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्हांने कहा कि क्षेत्र की जनता की बरसों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है. अंडरब्रिज बनने के बाद स्थानीय जनता और व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा.
पढ़ें: अवैध खनन पर सरकार को मुश्किल में डालने वाले पीआरओ बिष्ट को फिर मिली तैनाती
लक्सर में अंडरब्रिज का निर्माण कई साल से एख बड़ा मुद्दा रहा है. स्थानीय जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसके लिए प्रयासरत रहे. लेकिन अंडरब्रिज के शिलान्यास के अवसर पर कोई बड़ा कार्यक्रम व तामझाम नहीं किया गया. इस अवसर पर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए कोई कार्यक्रम नहीं किया गया.