रुड़की: उत्तराखंड एसटीएफ और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 166 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये की बताई जा रही है. बताया जा रहा है गिरफ्तार आरोपी बरेली से स्मैक लेकर क्षेत्र में सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
एसटीएफ उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज को सूचना मिली कि दो युवक बरेली से स्मैक लेकर लंढौरा में बेचने आ रहे है, जिसपर एसटीएफ और मंगलौर कोतवाली पुलिस की टीम ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को मंगलौर मार्ग स्थित काली मंदिर के पास से पकड़ लिया. मौके पर मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह को बुलाया गया और तलाशी लेने पर बरेली निवासी युवक अनवर के पास से 102 ग्राम और बहादरपुर जट निवासी कादर खान पुत्र बाबू के पास से 64 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें- विशेष: आम बजट से उत्तराखंड के आर्थिक जानकारों को बड़ी उम्मीदें, व्यापारियों को भी आस
मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह बरेली से स्मैक लेकर यहां बेचते थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.