हरिद्वार: महाराष्ट्र में जूना अखाड़े के दो संतों की हत्या किए जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़े शब्दों में निंदा की है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से दोनों संतों की हत्या की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में अगर कोई संत महात्मा ब्रह्मलीन होते हैं तो उस इलाके के ग्रामीण और आसपास के साधु संत ही उनकी समाधि में शामिल हों.
पढ़ें: कोटा में फंसे उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं की होगी वापसी, कवायद तेज
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़े के दो संत महात्माओं की पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडों से पीट-पीटकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी.