लक्सर: 15 अगस्त के मौके पर हरिद्वार में तैनात ग्यारह पुलिस कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में पदक देकर अलंकृत किया गया. जिसमें लक्सर कोतवाली के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने इस अवसर को हरिद्वार पुलिस के लिए गर्व और गौरव के क्षण बताया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद हरिद्वार में बतौर एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव और सिपाही धीरेन्द्र सिंह चौहान को विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया. सेवा-आधार एवं विशिष्ट कार्य करने पर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने निरीक्षक मनोज मैनवाल व उनि मनोहर भण्डारी, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश और कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह सहित नौ पुलिस कर्मियों ने सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये. गर्व के इस क्षण पर एसएसपी अजय सिंह ने सभी पदक विजेता पुलिस कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा भविष्य में भी यूं ही हरिद्वार पुलिस का गौरव बढ़ाने की आशा जताई जाती है.
पढ़ें- सरिया और केबल के सहारे हवा में 'जिंदगी', जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रही छात्राएं
सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वालों में उनि प्रवीण कुमार, विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पाने वालों में निरीक्षक मनोज मैनवाल तथा उनि मनोहर भण्डारी, लक्सर कोतवाली से हेड कां. पंचम प्रकाश व कां. राजेंद्र सिंह हे.कां. गीतम सिंह महिला का.नि. शर्मिला बिष्ट कां. निर्मल सिंह रांगड़ कां. सतीश नौटियाल शामिल हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड: यमकेश्वर के रिजॉर्ट में लैंडस्लाइड का शिकार हुआ हरियाणा का परिवार, पांच लोगों के शव बरामद