ETV Bharat / state

हरिद्वार में दो की मौत, एक ने सड़क हादसे में तोड़ा दम, दूसरे ने लगाई फांसी - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुरुवार बाइक सवार महिला ही सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला दिल्ली की रहने वाली थी. वहीं, एक अन्य मामले में 25 साल के युवक ने घर में फांसी लगा ली है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 5:37 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई है. पहला मामला सड़क हादसे से जुड़ा है. शंकराचार्य चौक के पास बाइक सवार महिला सड़क हादसे को शिकार हो गई. वहीं, दूसरा मामला सतीकुंड इलाके का है, जहां 25 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली.

सड़क हादसे में महिला की मौत: पहला मामला कनखल थाना क्षेत्र के शंकराचार्य चौक इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली मोनी कश्यप (35) अपने पति के साथ बाइक पर हरिद्वार घूमने आई थी. गुरुवार को पति-पत्नी बाइक से वापस लौटे रहे थे, तभी हरिद्वार में शंकराचार्य चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मौके पर मौजूद लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाते, इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में मृतका के पति को भी हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- हरिद्वार में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

युवक ने की आत्महत्या: दूसरा मामला कनखल थाना क्षेत्र के सतीकुंड इलाके का है. यहां 25 साल के विष्णु दत्त शर्मा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मुताबिक, घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे, विष्णु दत्त शर्मा घर में अकेला था. परिजनों घर वापस पहुंचे तो देखा कि विष्णु के कमरे का दरवाजा बंद है. उन्होंने खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. परिजनों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी. इसी बीच परिजनों ने कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया था.

वहीं, दरवाजा तोड़ने के बाद जैसे ही परिजन कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि विष्णु की लाश पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विष्णु ने आत्महत्या क्योंकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई है. पहला मामला सड़क हादसे से जुड़ा है. शंकराचार्य चौक के पास बाइक सवार महिला सड़क हादसे को शिकार हो गई. वहीं, दूसरा मामला सतीकुंड इलाके का है, जहां 25 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली.

सड़क हादसे में महिला की मौत: पहला मामला कनखल थाना क्षेत्र के शंकराचार्य चौक इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली मोनी कश्यप (35) अपने पति के साथ बाइक पर हरिद्वार घूमने आई थी. गुरुवार को पति-पत्नी बाइक से वापस लौटे रहे थे, तभी हरिद्वार में शंकराचार्य चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मौके पर मौजूद लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाते, इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में मृतका के पति को भी हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- हरिद्वार में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

युवक ने की आत्महत्या: दूसरा मामला कनखल थाना क्षेत्र के सतीकुंड इलाके का है. यहां 25 साल के विष्णु दत्त शर्मा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मुताबिक, घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे, विष्णु दत्त शर्मा घर में अकेला था. परिजनों घर वापस पहुंचे तो देखा कि विष्णु के कमरे का दरवाजा बंद है. उन्होंने खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. परिजनों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी. इसी बीच परिजनों ने कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया था.

वहीं, दरवाजा तोड़ने के बाद जैसे ही परिजन कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि विष्णु की लाश पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विष्णु ने आत्महत्या क्योंकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.