हरिद्वार: आज हरिद्वार में दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पहला मामला रालतारा पुल का है जहां विक्रम स्टैंड पर नंबरी का काम करने वाले सुरेंद्र रावत ने हरिद्वार के रलतारापुर के पास सड़क किनारे रेलिंग से लटककर फांसी लगाई. दूसरा मामला उपनगरी कनखल का है. यहां एक युवा अधिवक्ता ने खुद को अपने कमरे में बंद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
हरिद्वार कोतवाली के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि वाल्मीकि चौक के पास एक व्यक्ति ने फांसी लगाई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखा एक व्यक्ति का शव वाल्मीकि चौक के पास रालतारा पुल की तरफ सड़क किनारे रेलिंग पर नाले की तरफ रस्सी से लटका हुआ है.
पढ़ें- उत्तराखंड शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी, कल से खुलेंगे स्कूल
मौके पर मौजूद लोगों से मृतक व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो बताया गया कि मृतक का नाम सुरेंद्र रावत है. जो कि इंदिरा विकास कॉलोनी खरखड़ी का रहने वाला है. सुरेंद्र रावत विक्रम स्टैंड पर नंबरी का काम किया करता था. परिवार से बातचीत करने पर पता चला कि वह दो-तीन दिन से परेशान चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
हरिद्वार कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार सुबह अधिवक्ता संजय शर्मा ने जब अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तब पत्नी ने परिजनों से संपर्क साधा. अधिवक्ता के एक दोस्त ने थाने पहुंचकर पुलिस को फांसी लगाने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया.
पढ़ें- यूपी के सांसद ने उत्तराखंड पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोपी, सीएम त्रिवेंद्र को लिखा पत्र
फिलहाल, घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच-पड़ताल में सामने आया कि अधिवक्ता मानसिक तनाव में थे.