ETV Bharat / state

हरिद्वार: बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी के पति को दिखाए तमंचे

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे रावली महदूद इलाके में ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार अंजू के पति सोनू नौटियाल को दो बदमाशों ने तमंचे दिखाए और जान से मारने की धमकी दी. सोनू नौटियाल ने घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी है.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:08 AM IST

हरिद्वार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (haridwar panchayat election) में अब कुछ दिन ही शेष हैं. इसको लेकर प्रत्याशियों के बीच तनातनी का माहौल है. बुधवार रात सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रधान पद की प्रत्याशी के पति को बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे दिखाए. प्रत्याशी पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में ग्राम प्रधान पद के लिए अंजू चुनावी मैदान में है. बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे अंजू के पति सोनू नौटियाल घर के बाहर ही कुछ लोगों से चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान स्पलेंडर बाइक पर दो युवकों ने उनके घर के दो-तीन चक्कर लगाए. इसी दौरान पीछे बैठे व्यक्ति ने सोनू को तमंचा दिखा दिया. सोनू नौटियाल ने तमंचा देखते शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए.

बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी के पति को दिखाए तमंचे

आसपास के लोग जबतक बाइक सवार बदमाशों को पकड़ते, तबतक बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना से इलाके में जहां दहशत का माहौल है. वहीं, लेकर लोगों में भारी रोष है. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने जानकारी जुटाने के साथ पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चलाया.
पढ़ें- कमेटी के नाम पर हड़प ली लाखों की रकम, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

ग्राम प्रधान पति सोनू नौटियाल का आरोप है कि दोनों बदमाशों ने उनको तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. आसपास के लोगों ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पहचान भी लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है.

हरिद्वार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (haridwar panchayat election) में अब कुछ दिन ही शेष हैं. इसको लेकर प्रत्याशियों के बीच तनातनी का माहौल है. बुधवार रात सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रधान पद की प्रत्याशी के पति को बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे दिखाए. प्रत्याशी पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में ग्राम प्रधान पद के लिए अंजू चुनावी मैदान में है. बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे अंजू के पति सोनू नौटियाल घर के बाहर ही कुछ लोगों से चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान स्पलेंडर बाइक पर दो युवकों ने उनके घर के दो-तीन चक्कर लगाए. इसी दौरान पीछे बैठे व्यक्ति ने सोनू को तमंचा दिखा दिया. सोनू नौटियाल ने तमंचा देखते शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए.

बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी के पति को दिखाए तमंचे

आसपास के लोग जबतक बाइक सवार बदमाशों को पकड़ते, तबतक बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना से इलाके में जहां दहशत का माहौल है. वहीं, लेकर लोगों में भारी रोष है. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने जानकारी जुटाने के साथ पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चलाया.
पढ़ें- कमेटी के नाम पर हड़प ली लाखों की रकम, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

ग्राम प्रधान पति सोनू नौटियाल का आरोप है कि दोनों बदमाशों ने उनको तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. आसपास के लोगों ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पहचान भी लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.