रुड़की: बीएसएम कॉलेज परिसर में एक लड़की से बात कर रहे छात्र को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसके बाद बेखौफ हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. छात्र को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि मुज्जफरनगर निवासी मनीष सैनी पुत्र सुरेश सैनी मदरहुड विश्वविद्यालय में एलएलबी का छात्र है, जो कृष्णानगर कॉलोनी में रहता है. दोपहर वह बीएसएम कॉलेज परिसर में खड़ा होकर एक युवती से बात कर रहा था, तभी बाइक सवार युवक उसके पास पहुंचे और गोली चला दी. जिससे मनीष लहुलुहान होकर नीचे गिर पड़ा.
ये भी पढ़ें: ज्योति को नौकरी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध, फिर जंगल ले जाकर की हत्या
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग उस तरफ दौड़े. इससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की. लेकिन, हमलावरों का कुछ पता नहीं चल पाया. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हमलावरों को बहुत जल्द ढूंढ निकाला जाएगा.