ETV Bharat / state

हरिद्वार से दो नाबालिग लड़कियां लापता, परिजनों ने दो युवकों पर जताया शक, मुकदमा दर्ज - दो नाबालिग लड़कियां लापता

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर के रहने वाले दो लोगों ने अलग-अलग तहरीर देकर बताया कि रिश्ते में बुआ व भतीजी लगने वाली 15 और 14 साल की दो लड़कियां गुरुवार शाम से घर से बिना बताए लापता हैं.

two minor girls are missing
two minor girls are missing
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 3:14 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो नाबालिग लड़किया गुरुवार शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. परिजनों ने पुरकाजी के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ उनकी बच्चियों को भगा ले जाने का शक जताया है. ऐसे में कनखल पुलिस अब लापता हुई दोनों लड़कियों की तलाश में जुट गई है.

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर के रहने वाले दो लोगों ने अलग-अलग तहरीर देकर बताया कि रिश्ते में बुआ व भतीजी लगने वाली 15 और 14 साल की दो लड़कियां गुरुवार शाम से घर से बिना बताए लापता हैं. काफी तलाशने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला है.

पढ़ें- हल्द्वानी में 'अग्निपथ' पर बवाल, रक्षा राज्यमंत्री के आवास जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, लाठीचार्ज

ऐसे में परिजनों ने शक जताते हुए बताया कि पुरकाजी के रहने वाले आस मोहम्मद एवं प्यार मोहम्मद बीते कुछ समय से उनकी नाबालिग बच्चियों पर नजर रखे हुए थे. वे ही दोनों लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जा सकते हैं.

वहीं, थानाध्यक्ष कनखल मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. साथ ही एक टीम को पुरकाजी भी रवाना किया गया है ताकि दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया जा सके.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो नाबालिग लड़किया गुरुवार शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. परिजनों ने पुरकाजी के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ उनकी बच्चियों को भगा ले जाने का शक जताया है. ऐसे में कनखल पुलिस अब लापता हुई दोनों लड़कियों की तलाश में जुट गई है.

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर के रहने वाले दो लोगों ने अलग-अलग तहरीर देकर बताया कि रिश्ते में बुआ व भतीजी लगने वाली 15 और 14 साल की दो लड़कियां गुरुवार शाम से घर से बिना बताए लापता हैं. काफी तलाशने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला है.

पढ़ें- हल्द्वानी में 'अग्निपथ' पर बवाल, रक्षा राज्यमंत्री के आवास जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, लाठीचार्ज

ऐसे में परिजनों ने शक जताते हुए बताया कि पुरकाजी के रहने वाले आस मोहम्मद एवं प्यार मोहम्मद बीते कुछ समय से उनकी नाबालिग बच्चियों पर नजर रखे हुए थे. वे ही दोनों लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जा सकते हैं.

वहीं, थानाध्यक्ष कनखल मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. साथ ही एक टीम को पुरकाजी भी रवाना किया गया है ताकि दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया जा सके.

Last Updated : Jun 17, 2022, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.