रुड़की: लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जहां निकायों की ओर से सैनेटाइजर का लगातार छिड़काव कराया जा रहा है तो वहीं, छिड़काव में गड़बड़ी की शिकायतें भी अधिकारियों को मिल रही हैं. मंगलौर नगर पालिका के स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है.
इस मामले में सभासदों ने पालिका प्रशासन पर एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था और निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 21 अप्रैल को पालिका के स्टोर में छापेमारी के दौरान भारी अनियमितता मिली थी. जिस पर पालिका प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अब दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
पढ़े: स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा
वहीं रुड़की ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले पर पालिका में सियासत भी तेज हो गई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.