हरिद्वारः कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र में दो लोगों के शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पहला शव कनखल थाना क्षेत्र के ओम पुल के पास पड़ा मिला तो दूसरा शव कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के एक नाले से बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दोनों शवों की पहचान हो गई है.
19 अक्टूबर से लापता था प्रवीणः कनखल थाना पुलिस के मुताबिक, बंगाली अस्पताल के पास रहने वाला प्रवीण कुमार (38 वर्ष) बीती 19 अक्टूबर से घर से लापता चल रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसी बीच बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि ओम पुल के पास गंगा नदी के किनारे एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा हुआ है.
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने जब शव की शिनाख्त की तो शव प्रवीण का निकला. जिसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे घर वालों ने भी शव की शिनाख्त प्रवीण के रूप में की. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि प्रवीण नशा करने का आदी था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
हरि लोक कॉलोनी क्षेत्र में नाले में पड़ा मिला शवः दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के हरि लोक कॉलोनी इलाके में पड़ने वाले एक नाले में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने नाले में पड़े शव को बाहर निकलवाया. जिसके बाद उसकी शिनाख्त (Haridwar missing people dead body found) की गई.
वहीं, मृतक की पहचान गोपेश्वर (39 वर्ष) मूल निवासी नजीबाबाद बिजनौर के रूप में हुई. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि गोपेश्वर नाले में कैसे गिरा, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. बताया जा रहा है कि गोपेश्वर पास के ही एक दुकान पर पिछले एक साल से काम करता था. जो कल रात से लापता चल रहा था.
घर के बाहर बैठे सास और दामाद पर हमला, 11 लोगों पर मुकदमा दर्जः रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के लेबर कॉलोनी में अपने सास के साथ बैठे दामाद पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दामाद लहूलुहान हो गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद लेबर कॉलोनी भेल निवासी सुंदर ने पुलिस में नामजद केस दर्ज कराया है.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि मोहित ने तीन बार जानलेवा हमला किया. अचानक हुए इस हमले के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. हमला करने के बाद सभी हमलावर मौके पर से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. उधर, गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने कोतवाली रानीपुर पहुंच जमकर हंगामा किया. जिसके बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर 11 आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.