लक्सर: पुलिस ने बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पशुओं का कटान कर उनका मांस बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से 118 किलो मांस बरामद किया गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
बता दें हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान बूचड़खाना चलाने वाले और बिना लाइसेंस मांस बेचने वालों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जिले भर में पुलिस के अधिकारियों को दिए गए हैं. इसी क्रम में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कस्बा सुल्तानपुर में मांस की दुकानों पर छापेमारी की.
इस दौरान बिना लाइसेंस के दुकान पर मांस बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 118 किलो मांस भी बरामद किया. वहीं कोतवाल अमरजीत सिंह बताया कि दोनों आरोपी अय्यूब व एहसान उर्फ शानू कस्बा सुल्तानपुर के ही निवासी हैं. इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बरामद किए गए मांस के सैंपल लेकर बाकी मांस को गड्ढा खोदकर दबाया गया है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में चिकन शॉप की आड़ में शराब तस्करी, आरोपी 42 बोतलों के साथ गिरफ्तार
वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बिना लाइसेंस के पशुओं का मांस बेचने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.