लक्सर: कोतवाली पुलिस ने 31 मार्च की रात एक दुकान से चोरी की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की रकम बरामद की है.
बता दे, 31 मार्च की रात इसरार दुकान बंद करके अपने घर आ गया था. उसी रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी का वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से सीसीटीवी कैमरे, आधार कार्ड और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देवेंद्र यादव ने रामनगर में फूंका जीत का मंत्र
2 अप्रैल (शुक्रवार) को सुल्तानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहम्दपुर कुन्हारी से दो चोर गिरफ्तार किए. पुलिस ने बताया कि जिनका नाम असद मलिक और आमिर है. इसके साथ ही चोरों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया है. कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.