लक्सर: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती को बेचने के आरोप में यूपी के मेरठ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फरार आरोपी उत्तराखंड पुलिस में पीआरडी का जवान है, जो रुद्रप्रयाग में तैनात है. नाबालिग युवती रुद्रप्रयाग के अगस्त्य मुनि थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
पढ़ें- चैंपियन Vs कर्णवाल मामले का फैसला आज, जांच समिति प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवती की मां विधवा है, जो रुद्रप्रयाग में रहती है. तीनों आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर अपने साथ लक्सर लेकर आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में उन्होंने गाड़ी से महिला को नीचे उतार दिया और उसकी नाबालिग बेटी के अपने साथ लेकर चले गए. साथ ही आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.
इसके बाद महिला कुआं खेड़ा गांव में अपने एक परिजन के यहां पहुंची और उन्हें पूरी कहानी बताई. महिला के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. लक्सर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए अगस्त्य मुनि थाना पुलिस के संपर्क कर महिला से जुड़ी जानकारी ली. लक्सर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया.
पढ़ें- पीएम मोदी के आने से केदारनाथ की 'ध्यान गुफा' हुई हिट, जमकर हो रही एडवांस बुकिंग
इस दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी नाबालिग युवती को लेकर मेरठ गए हैं. टीम ने मेरठ पुलिस की मदद से दो आरोपियों को किला परीक्षितगढ़ से गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया.
इस मामले में लक्सर के सीओ राजन सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद कर लिया गया है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी है.