रुड़की: आज सुबह तेज हवा के साथ आये बवंडर ने सिविल अस्पताल में लगे पेड़ों और बिजली के खंभों को उखाड़ दिया है. बवंडर की वजह से पेड़ गिरने के कारण एक कार को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि बवंडर के कारण कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.
![रुड़की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-03-heavy-losses-due-to-tornado-along-with-wind-vis-uk10028_23092020095116_2309f_1600834876_491.jpg)
वहीं, अस्पताल की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल ठप है. बिजली के कई खंभे टूट चुके हैं. अस्पताल में जरूरी कार्य जेनरेटर से किये जा रहे हैं. टूटे पेड़ों और खंभों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. फिलहाल अस्पताल में गिरे पेड़ों और खंभों को हटाने का कार्य चल रहा है.
![रुड़की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-03-heavy-losses-due-to-tornado-along-with-wind-vis-uk10028_23092020095116_2309f_1600834876_362.jpg)
ये भी पढ़ें: परिवहन निगम के एआरएम ने लिया बस पोर्ट निर्माण कार्य का जायजा
सुबह करीब साढ़े छह बजे आए तेज हवा के चक्रवात ने अस्पताल के पेड़ और बिजली के खंभों को अपनी चपेट में ले लिया. अस्पताल परिसर में खड़ी डॉक्टर वीरेन्द्र की कार के ऊपर भी एक पेड़ गिर गया. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि आज सुबह आए चक्रवात ने कुछ ही मिनटों में अस्पताल परिसर में तस्वीर बिगाड़ कर रख दी.
![रुड़की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-03-heavy-losses-due-to-tornado-along-with-wind-vis-uk10028_23092020095116_2309f_1600834876_391.jpg)