ETV Bharat / state

13 नवंबर को हरिद्वार में होगा सोमवती अमावस्या का स्नान, ट्रैफिक प्लान जारी, भारी वाहनों की No Entry - हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान ट्रैफिक प्लान

Somvati Amavasya 2023 हरिद्वार में सोमवती अमावस्या और दीपावली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के स्नान को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. इसके तहत 12 नवंबर से 13 नवंबर की रात 12 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही चंडी चौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा. शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक भी जीरो जोन रहेगा

Etv Bharat
सोमवती अमावस्या स्नान के लिए ट्रैफिक प्लान जारी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:50 PM IST

हरिद्वार: 12-13 नवंबर को हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व और दीपावली के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने यातायात प्लान को लागू कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं. एसपी यातायात अजय गणपति ने बताया सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान से हरिद्वार आने वाले वाहन अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू में खड़े किए जाएंगे. यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा.

पंजाब व हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अलकनन्दा, दीनदयाल व पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पर खड़ा किया जाएगा. इसी तरह नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले छोटे वाहन दीनदयाल व चमकादड़ टापू और बड़े वाहन गौरीशंकर नीलधारा पार्किंग में खड़े होंगे. देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किग में खड़े कराए जाएंगे. सिडकुल व शिवालिकनगर की ओर से आने वाले वाहन शिवालिकनगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे. दिल्ली की तरफ से आने वाली सभी पर्यटक बसों व ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा.

पढे़ं- यहां हनुमान जी दिलाते हैं अदालती मुकदमों में जीत, संजय दत्त और सलमान खान ने भी लगाई थी अर्जी

ऑटो, विक्रम व ई रिक्शा के लिए ये व्यवस्था: ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो, विक्रम ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है. जिसके तहत देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा. ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे. जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे. कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे. भेल की तरफ से आने वाले विक्रम, ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे. हिल बाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे. ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा. ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे.

पढे़ं- कड़ी धूप में ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, भीषण गर्मी से यात्री बेहाल

इन जगहों पर रहेगा जीरो जोन: चंडी चौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा. शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा. भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा. सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के तहत 12 नवंबर से 13 नवंबर की रात 12 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर जटवाड़ा पुल, हरिलोक की तरफ से आने वाले सभी फोर व्हीलर, ई-रिक्शा, विक्रम, कार आदि दुर्गा चौक से आर्यनगर चौक से बाएं होते हुये अंडर पास से पहले दाहिनी तरफ बनी रेलवे की पार्किंग में पार्क होंगे. दोपहिया वाहन श्रीराम चौक से पहले दाहिनी तरफ बनी पेड पार्किंग में पार्क होंगे. कनखल, खन्नानगर, आर्यनगर की तरफ से रेल चौकी, कटहरा बाजार जाने वाले समस्त दोपहिया, चौपहिया वाहन भी आर्यनगर चौक से दाहिनी तरफ से अण्डर पास से पहले दाहिनी तरफ बनी ज्वालापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पार्क होंगे.

पढे़ं- Somvati Amavasya 2023: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान कल, 1200 पुलिसकर्मी तैनात
शिवलोक, रानीपुर मोड़, शिवालिकनगर व ऋषिकुल की तरफ से आने वाले समस्त दुपहिया, चौपहिया वाहन रानीपुर मोड़ से भगत सिंह चौक से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए ज्वालापुर इण्टर कॉलेज मैदान की पार्किंग में पार्क होंगे. इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा.

हरिद्वार: 12-13 नवंबर को हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व और दीपावली के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने यातायात प्लान को लागू कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं. एसपी यातायात अजय गणपति ने बताया सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान से हरिद्वार आने वाले वाहन अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू में खड़े किए जाएंगे. यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा.

पंजाब व हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अलकनन्दा, दीनदयाल व पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पर खड़ा किया जाएगा. इसी तरह नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले छोटे वाहन दीनदयाल व चमकादड़ टापू और बड़े वाहन गौरीशंकर नीलधारा पार्किंग में खड़े होंगे. देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किग में खड़े कराए जाएंगे. सिडकुल व शिवालिकनगर की ओर से आने वाले वाहन शिवालिकनगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे. दिल्ली की तरफ से आने वाली सभी पर्यटक बसों व ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा.

पढे़ं- यहां हनुमान जी दिलाते हैं अदालती मुकदमों में जीत, संजय दत्त और सलमान खान ने भी लगाई थी अर्जी

ऑटो, विक्रम व ई रिक्शा के लिए ये व्यवस्था: ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो, विक्रम ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है. जिसके तहत देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा. ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे. जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे. कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे. भेल की तरफ से आने वाले विक्रम, ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे. हिल बाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे. ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा. ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे.

पढे़ं- कड़ी धूप में ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, भीषण गर्मी से यात्री बेहाल

इन जगहों पर रहेगा जीरो जोन: चंडी चौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा. शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा. भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा. सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के तहत 12 नवंबर से 13 नवंबर की रात 12 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर जटवाड़ा पुल, हरिलोक की तरफ से आने वाले सभी फोर व्हीलर, ई-रिक्शा, विक्रम, कार आदि दुर्गा चौक से आर्यनगर चौक से बाएं होते हुये अंडर पास से पहले दाहिनी तरफ बनी रेलवे की पार्किंग में पार्क होंगे. दोपहिया वाहन श्रीराम चौक से पहले दाहिनी तरफ बनी पेड पार्किंग में पार्क होंगे. कनखल, खन्नानगर, आर्यनगर की तरफ से रेल चौकी, कटहरा बाजार जाने वाले समस्त दोपहिया, चौपहिया वाहन भी आर्यनगर चौक से दाहिनी तरफ से अण्डर पास से पहले दाहिनी तरफ बनी ज्वालापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पार्क होंगे.

पढे़ं- Somvati Amavasya 2023: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान कल, 1200 पुलिसकर्मी तैनात
शिवलोक, रानीपुर मोड़, शिवालिकनगर व ऋषिकुल की तरफ से आने वाले समस्त दुपहिया, चौपहिया वाहन रानीपुर मोड़ से भगत सिंह चौक से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए ज्वालापुर इण्टर कॉलेज मैदान की पार्किंग में पार्क होंगे. इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा.

Last Updated : Nov 9, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.