लक्सर: शहर में शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में शुगर मिल जाने वाले वाहनों के चलते लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. वहीं, मंगलवार को हरिद्वार रोड पर लंबा जाम लगा रहा, जिसके चलते राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी.
बता दें कि इन दिनों लक्सर के शुगर मिल में गन्ने की पेराई का काम तेजी से चल रहा है. शुगर मिल के यार्ड में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ये वाहन हाईवे पर ही खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, सिंगल रोड होने के चलते इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मंगलवार को भी सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को जाम के झाम से निजात दिलवाई.
ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी पर जले हजारों दीए, जगमगा उठे घाट, जानें क्यों मनाई जाती है देव दिवाली
वहीं, इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि रूट डायवर्जन की वजह से जाम की स्थिति बन रही है, जिसको लेकर मुख्य चौराहों पर पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही शुगर मिल जाने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम को लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी. ताकि आम लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके.