ETV Bharat / state

अनोखा प्रदर्शनः 'CM' बने व्यापारी के कान में बजाई घंटी, व्यापारियों ने किया जगाने का प्रयास

कोरोना कर्फ्यू का असर अब आम लोगों के साथ व्यापारियों पर भी पड़ने लगा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारी कर्फ्यू में ढील देने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारी अब सीएम का प्रतीक बनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही घंटी बजाकर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं.

haridwar traders protest
घंटी बाजकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 7:04 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को लेकर व्यापारियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. इतना ही नहीं व्यापारी अब अनोखे तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही अनोखा विरोध प्रदर्शन हरिद्वार में देखने को मिला. यहां व्यापारियों ने एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर कान में घंटी आदि बजाकर कर जगाने का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों ने अपनी दुकानों की चाभियों को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया.

अनोखा प्रदर्शन.

हरिद्वार में गोरखनाथ व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने सोते हुए एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री का प्रतीक बनाकर उसके सामने घंटी-घड़ियाल बजाई. साथ ही सरकार को जगाने का प्रयास किया. इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि व्यापारी लगातार कर्फ्यू में ढील देने और दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई है.

haridwar traders protest
सीएम के प्रतीक बने व्यक्ति के कान में घंटी बजाते व्यापारी.

ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू पर व्यापारियों का टूटा सब्र, थाली बजाकर किया प्रदर्शन

व्यापारी आज भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार जमीनी स्तर पर सर्वे करवाकर प्रत्येक व्यापारी को दो-दो लाख रुपये का राहत पैकेज मुहैया कराए. उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का कठोरता से पालन करवाते हुए चारधाम यात्रा के साथ-साथ ट्रेन भी शुरू की जाए. दुकानों का खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाए. जिससे लोगों की आर्थिकी पटरी पर आ सके.

वहीं, युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा ने कहा कि सरकार को जल्द ही सदन की बैठक बुलाकर बिजली, पानी, सीवर, हाउस टैक्स, जीएसटी, स्कूल की फीस माफ करनी चाहिए. श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री अतुल चौहान ने कहा कि यदि 8 जून के बाद भी व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई तो हरिद्वार का व्यापारी देहरादून की ओर पैदल मार्च करेगा.

ये भी पढ़ेंः व्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन, कर्फ्यू में ढील देने की मांग

व्यापारियों ने की अपने प्रतिष्ठानों की चाभी सरकार को सौंपने की तैयारी

लक्सर में व्यापारियों ने मेन बाजार में अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों की चाभी सरकार को सौंपने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया. नगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री राजेंद्र वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण काफी समय से व्यापारी प्रतिष्ठान बंद होने के कारण भारी आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से पीड़ित हैं. लंबे समय से प्रतिष्ठान बंद होने के कारण सामान की एक्सपायरी और कपड़े की दुकान में चूहों की ओर से भी नुकसान किए जाने की आशंका है. ऐसे में व्यापारी रात को भी चैन से नहीं सो नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना केस कम होने के बावजूद भी व्यापारियों की पीड़ा को नहीं समझ पा रही है. अपनी हठधर्मिता के चलते व्यापारियों का शोषण कर रही है.

गौर हो कि उत्तराखंड में कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया है. ये आगामी 8 जून तक प्रभावी रहेगा, लेकिन कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. व्यापारी कर्फ्यू में छूट देने और समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापारियों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

हरिद्वारः उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को लेकर व्यापारियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. इतना ही नहीं व्यापारी अब अनोखे तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही अनोखा विरोध प्रदर्शन हरिद्वार में देखने को मिला. यहां व्यापारियों ने एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर कान में घंटी आदि बजाकर कर जगाने का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों ने अपनी दुकानों की चाभियों को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया.

अनोखा प्रदर्शन.

हरिद्वार में गोरखनाथ व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने सोते हुए एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री का प्रतीक बनाकर उसके सामने घंटी-घड़ियाल बजाई. साथ ही सरकार को जगाने का प्रयास किया. इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि व्यापारी लगातार कर्फ्यू में ढील देने और दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई है.

haridwar traders protest
सीएम के प्रतीक बने व्यक्ति के कान में घंटी बजाते व्यापारी.

ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू पर व्यापारियों का टूटा सब्र, थाली बजाकर किया प्रदर्शन

व्यापारी आज भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार जमीनी स्तर पर सर्वे करवाकर प्रत्येक व्यापारी को दो-दो लाख रुपये का राहत पैकेज मुहैया कराए. उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का कठोरता से पालन करवाते हुए चारधाम यात्रा के साथ-साथ ट्रेन भी शुरू की जाए. दुकानों का खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाए. जिससे लोगों की आर्थिकी पटरी पर आ सके.

वहीं, युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा ने कहा कि सरकार को जल्द ही सदन की बैठक बुलाकर बिजली, पानी, सीवर, हाउस टैक्स, जीएसटी, स्कूल की फीस माफ करनी चाहिए. श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री अतुल चौहान ने कहा कि यदि 8 जून के बाद भी व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई तो हरिद्वार का व्यापारी देहरादून की ओर पैदल मार्च करेगा.

ये भी पढ़ेंः व्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन, कर्फ्यू में ढील देने की मांग

व्यापारियों ने की अपने प्रतिष्ठानों की चाभी सरकार को सौंपने की तैयारी

लक्सर में व्यापारियों ने मेन बाजार में अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों की चाभी सरकार को सौंपने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया. नगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री राजेंद्र वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण काफी समय से व्यापारी प्रतिष्ठान बंद होने के कारण भारी आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से पीड़ित हैं. लंबे समय से प्रतिष्ठान बंद होने के कारण सामान की एक्सपायरी और कपड़े की दुकान में चूहों की ओर से भी नुकसान किए जाने की आशंका है. ऐसे में व्यापारी रात को भी चैन से नहीं सो नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना केस कम होने के बावजूद भी व्यापारियों की पीड़ा को नहीं समझ पा रही है. अपनी हठधर्मिता के चलते व्यापारियों का शोषण कर रही है.

गौर हो कि उत्तराखंड में कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया है. ये आगामी 8 जून तक प्रभावी रहेगा, लेकिन कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. व्यापारी कर्फ्यू में छूट देने और समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापारियों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 5, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.