लक्सर: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके बावजूद लक्सर सब्जी मंडी में व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर पालिका प्रशासन और स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बने रहे.
बता दें कि, ईटीवी भारत की खबर से हरकत में आए प्रशासन ने सब्जी मंडी की जगह बदल दी थी. लेकिन, शनिवार की सुबह एक बार फिर इस सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं गईं. इसके बावजूद भी प्रशासन दावा कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.
पढ़ें- LOCKDOWN: उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी
वहीं तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. हरिद्वार रेड जोन में होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यापारी बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.