हरिद्वार: बहादराबाद एनएच-58 पर बने टोल प्लाजा को शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद टोल प्लाजा से गुजर रहे वाहनों से टैक्स वसूलने का काम शुरू हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेश राठौर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली और श्रमिक नेता राजवीर चौहान के अलावा अन्य दलों के नेता व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मांग है कि 25 किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्रों के लोगों का टोल टैक्स माफ हो.
बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि देर रात को टोल प्लाजा शुरू किया गया, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, मैं इसका विरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि उनका विरोध तब तक रहेगा जब तक 25 किलोमीटर के दायरे रहने वाले लोगों को फ्री पास नहीं दिए जाएंगे. तब तक किसी भी कीमत पर टोल प्लाजा को शुरू करने नहीं दिया जाएगा. मैं इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हूं, इसके बावजूद उनसे कोई वार्ता नहीं की गई.
पढ़ें: CM को सौंपा गया अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, ई-मंत्रीमंडल के लिए मिला था सम्मान
मौके पर पहुंचे श्रमिक नेता राजवीर चौहान ने बीजेपी विधायक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि टोल प्लाजा चालू किया गया है. इसको लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों का विरोध हैं, ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि 25 किलोमीटर तक के रहने वाले लोगों से टोल न वसूला जाए. इसी मांग को लेकर उनके द्वारा धरना दिया जा रहा है. लेकिन एक जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे उनके द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया. उनके द्वारा कहा गया कि उनके कार्यालय पर बैठकर वार्ता की जाए, लेकिन जनता टोल प्लाजा पर ही बैठकर वार्ता करना चाहती है.