ETV Bharat / state

63 दिन बाद धरने से उठे तीर्थ पुरोहित, गंगा को 4 साल बाद मिला पुराना स्वरूप - tirtha purohit 63 days protest at har ki pauri

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद तीर्थ पुरोहितों ने 63 दिनों से जारी अपने धरने को समाप्त कर दिया है. इतना ही नहीं, फैसले से प्रसन्न होकर तीर्थ पुरोहितों ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक भी किया.

तीर्थ पुरोहितों का धरना समाप्त
तीर्थ पुरोहितों का धरना समाप्त
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:03 PM IST

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनदेश को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 63 दिनों से जारी तीर्थ पुरोहितों का धरना सरकार के आदेश के बाद अब खत्म हो गया है. रविवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्कैप चैनल वाले शासनादेश को रद्द कर जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही थी.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही तीर्थ पुरोहितों ने इस धरने को समाप्त किया. उत्साहित तीर्थ पुरोहितों ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक भी किया. इस दौरान ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर, रानीपुर से बीजेपी विधायक आदेश चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- शीतकालीन यात्रा का विधिवत आगाज, अब 6 माह यहीं होंगे पांचों केदार के दर्शन

इस दौरान अनशन पर बैठे तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मां गँगा का खोया सम्मान वापस आ गया है. उनके लिए इससे ज्यादा खुशी का दिन कोई हो ही नहीं सकता.

वहीं, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि हरकी पैड़ी पर मां भगवती सहित सभी देवी देवताओं का वास रहता है. ऐसी जगह कांग्रेस की सरकार ने खामियां पैदा कर दी थी और अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये शासनादेश रद्द कर उन खामियों को दूर करने का काम किया है.

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनदेश को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 63 दिनों से जारी तीर्थ पुरोहितों का धरना सरकार के आदेश के बाद अब खत्म हो गया है. रविवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्कैप चैनल वाले शासनादेश को रद्द कर जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही थी.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही तीर्थ पुरोहितों ने इस धरने को समाप्त किया. उत्साहित तीर्थ पुरोहितों ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक भी किया. इस दौरान ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर, रानीपुर से बीजेपी विधायक आदेश चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- शीतकालीन यात्रा का विधिवत आगाज, अब 6 माह यहीं होंगे पांचों केदार के दर्शन

इस दौरान अनशन पर बैठे तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मां गँगा का खोया सम्मान वापस आ गया है. उनके लिए इससे ज्यादा खुशी का दिन कोई हो ही नहीं सकता.

वहीं, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि हरकी पैड़ी पर मां भगवती सहित सभी देवी देवताओं का वास रहता है. ऐसी जगह कांग्रेस की सरकार ने खामियां पैदा कर दी थी और अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये शासनादेश रद्द कर उन खामियों को दूर करने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.