हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनदेश को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 63 दिनों से जारी तीर्थ पुरोहितों का धरना सरकार के आदेश के बाद अब खत्म हो गया है. रविवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्कैप चैनल वाले शासनादेश को रद्द कर जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही थी.
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही तीर्थ पुरोहितों ने इस धरने को समाप्त किया. उत्साहित तीर्थ पुरोहितों ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक भी किया. इस दौरान ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर, रानीपुर से बीजेपी विधायक आदेश चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे.
पढ़ें- शीतकालीन यात्रा का विधिवत आगाज, अब 6 माह यहीं होंगे पांचों केदार के दर्शन
इस दौरान अनशन पर बैठे तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मां गँगा का खोया सम्मान वापस आ गया है. उनके लिए इससे ज्यादा खुशी का दिन कोई हो ही नहीं सकता.
वहीं, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि हरकी पैड़ी पर मां भगवती सहित सभी देवी देवताओं का वास रहता है. ऐसी जगह कांग्रेस की सरकार ने खामियां पैदा कर दी थी और अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये शासनादेश रद्द कर उन खामियों को दूर करने का काम किया है.