ETV Bharat / state

सीएम तीरथ सिंह रावत का बड़ा ऐलान, सब ठीक रहा तो बिना कोविड रिपोर्ट के आ सकेंगे कुंभ

गंगा स्नान के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में तीरथ सिंह रावत ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो कुंभ में आने के लिए किसी तरह की कोई नेगेटिव रिपोर्ट लाने की जरूरत नहीं होगी.

tirath-singh-rawats-announce-there-will-be-no-need-for-negative-report-to-come-haridwar-kumbh
हरिद्वार कुंभ को लेकर तीरथ सिंह रावत का बड़ा एलान
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 4:19 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर शाही स्नान कर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कुंभ को भव्य तरीके से संपन्न करवाना है. लिहाजा उन्होंने शासन-प्रशासन को आदेश दिए हैं कि कुंभ में किसी भी व्यक्ति को किसी टेस्ट के नाम पर या अन्य किसी जांच के नाम पर रोका न जाए. बेरोकटोक श्रद्धालुओं को हरिद्वार आने दिया जाए. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है.

संतो से मिले सीएम

अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले महीने अप्रैल में कुंभ में बिना किसी रिपोर्ट या किसी जांच के आया जा सकेगा. नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह साफ संदेश दे दिए कि कुंभ को भव्यता और दिव्यता के साथ प्रशासन संपन्न कराए.

हरिद्वार कुंभ को लेकर तीरथ सिंह रावत का बड़ा ऐलान.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जब वह हरकी पैड़ी पर खड़े होकर साधु-संतों और मां गंगा का आशीर्वाद ले रहे थे, तब उनके मन में यह बात बार-बार आ रही थी कि उन्होंने कोई बड़े पुण्य ही किए होंगे कि शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें हरिद्वार में साधु संतों के बीच आने का मौका मिला है.

kumbh
संतों से मुलाकात करते सीएम.

पढ़ें- महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कल की बैठक के बाद अधिकारियों से उन्होंने कह दिया है कि जितनी भी व्यवस्थाएं हो सकती हैं वह व्यवस्था कुंभ के दौरान साधु-संतों के लिए की जाएं. इसके तहत उन्होंने फूलों की वर्षा के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिया था.

kumbh
कुंभनगरी पहुंचे सीएम.

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज शाही स्नान के दिन हरिद्वार हरकी पैड़ी का नजारा देखते ही बन रहा है. वो इसे देखकर अभिभूत हैं.

kumbh
अभिवादन करते सीएम तीरथ,

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर शाही स्नान कर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कुंभ को भव्य तरीके से संपन्न करवाना है. लिहाजा उन्होंने शासन-प्रशासन को आदेश दिए हैं कि कुंभ में किसी भी व्यक्ति को किसी टेस्ट के नाम पर या अन्य किसी जांच के नाम पर रोका न जाए. बेरोकटोक श्रद्धालुओं को हरिद्वार आने दिया जाए. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है.

संतो से मिले सीएम

अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले महीने अप्रैल में कुंभ में बिना किसी रिपोर्ट या किसी जांच के आया जा सकेगा. नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह साफ संदेश दे दिए कि कुंभ को भव्यता और दिव्यता के साथ प्रशासन संपन्न कराए.

हरिद्वार कुंभ को लेकर तीरथ सिंह रावत का बड़ा ऐलान.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जब वह हरकी पैड़ी पर खड़े होकर साधु-संतों और मां गंगा का आशीर्वाद ले रहे थे, तब उनके मन में यह बात बार-बार आ रही थी कि उन्होंने कोई बड़े पुण्य ही किए होंगे कि शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें हरिद्वार में साधु संतों के बीच आने का मौका मिला है.

kumbh
संतों से मुलाकात करते सीएम.

पढ़ें- महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कल की बैठक के बाद अधिकारियों से उन्होंने कह दिया है कि जितनी भी व्यवस्थाएं हो सकती हैं वह व्यवस्था कुंभ के दौरान साधु-संतों के लिए की जाएं. इसके तहत उन्होंने फूलों की वर्षा के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिया था.

kumbh
कुंभनगरी पहुंचे सीएम.

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज शाही स्नान के दिन हरिद्वार हरकी पैड़ी का नजारा देखते ही बन रहा है. वो इसे देखकर अभिभूत हैं.

kumbh
अभिवादन करते सीएम तीरथ,
Last Updated : Mar 11, 2021, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.