ETV Bharat / state

मुस्लिम समाज की 131 फीट तिरंगा कांवड़ बनी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, जवानों को समर्पित की यात्रा

सहारनपुर के मुस्लिम समाज द्वारा निकाली गई तिरंगा कांवड़ यात्रा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. कांवड़ के साथ 50 कांवड़ियों का समूह हरिद्वार से जल लेकर सहारनपुर के लिए निकला है.

तिरंगा कांवड़
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 6:26 PM IST

रुड़की: इस समय कांवड़ मेला जोरों पर है और इसमें आस्था और सौहार्द के एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बार कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अलग ही मिसाल देखने को मिली. जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का प्रयास किया है. वैसे तो कांवड़ यात्रा में अनेक यादगार नजारे देखने को मिले हैं, लेकिन एक खास यात्रा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. वह यात्रा है तिरंगा कांवड़ यात्रा. खास बात यह है कि यह यात्रा सहारनपुर का मुस्लिम समाज निकाल रहा है. पूरा हाई-वे भगवे रंग से रंगा नजर आ रहा है. हर साल की तरह ही इस बार अलग तरह की कांवड़ लेकर कावड़िये निकल रहे हैं.

मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा कांवड़ .

131 फीट लम्बी तिरंगा कांवड़ को करीब 50 कांवड़ियों का समूह लेकर जा रहा है. देर रात यह कांवड़ रुड़की के हाई-वे से होकर निकली. कांवड़ देखने पहुंचे लोगों में इस कांवड़ के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.

आपको बता दें कि देर रात रात रुड़की से निकली इस अनोखी कांवड़ को सहारनपुर के कारीगरों ने तैयार किया है. इस तिरंगा कांवड़ के साथ करीब 50 कांवड़ियों का समूह हरिद्वार से जल लेकर सहारनपुर के लिए निकला है.

यह भी पढ़ेंः मां तारा से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने यहां दिए थे दर्शन, सावन में लगता है श्रद्धालुओं का तांता

तिरंगा कांवड़ को लेकर जा रहे कावड़ियों का कहना है यह देश सभी का है. सभी को मिलकर देश को मजबूत करना है. उनका मकसद है कि लोगों में देशभक्ति की भावना कायम रहे. साथ ही कहा तिरंगा कांवड़ यात्रा देश के जवानों को समर्पित करते हैं जो देश के बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करते हैं.

रुड़की: इस समय कांवड़ मेला जोरों पर है और इसमें आस्था और सौहार्द के एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बार कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अलग ही मिसाल देखने को मिली. जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का प्रयास किया है. वैसे तो कांवड़ यात्रा में अनेक यादगार नजारे देखने को मिले हैं, लेकिन एक खास यात्रा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. वह यात्रा है तिरंगा कांवड़ यात्रा. खास बात यह है कि यह यात्रा सहारनपुर का मुस्लिम समाज निकाल रहा है. पूरा हाई-वे भगवे रंग से रंगा नजर आ रहा है. हर साल की तरह ही इस बार अलग तरह की कांवड़ लेकर कावड़िये निकल रहे हैं.

मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा कांवड़ .

131 फीट लम्बी तिरंगा कांवड़ को करीब 50 कांवड़ियों का समूह लेकर जा रहा है. देर रात यह कांवड़ रुड़की के हाई-वे से होकर निकली. कांवड़ देखने पहुंचे लोगों में इस कांवड़ के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.

आपको बता दें कि देर रात रात रुड़की से निकली इस अनोखी कांवड़ को सहारनपुर के कारीगरों ने तैयार किया है. इस तिरंगा कांवड़ के साथ करीब 50 कांवड़ियों का समूह हरिद्वार से जल लेकर सहारनपुर के लिए निकला है.

यह भी पढ़ेंः मां तारा से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने यहां दिए थे दर्शन, सावन में लगता है श्रद्धालुओं का तांता

तिरंगा कांवड़ को लेकर जा रहे कावड़ियों का कहना है यह देश सभी का है. सभी को मिलकर देश को मजबूत करना है. उनका मकसद है कि लोगों में देशभक्ति की भावना कायम रहे. साथ ही कहा तिरंगा कांवड़ यात्रा देश के जवानों को समर्पित करते हैं जो देश के बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करते हैं.

Intro: इस समय कावड़ मेला चल रहा है और पूरा हाइवे भगवे रंग से भरा नजर आ रहा है हर साल की तरह ही इस बार अलग अलग तरह की कावड़ लेकर कावड़िये निकल रहे है लेकिन एक कावड़ ऐसी भी है जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बन रही है यह कावड़ है तिरंगा कावड़ जो 131 फ़ीट लम्बी है इस तिरंगा कावड़ को करीब पचास कावड़ियों का समूह लेकर जा रहा है देर रात यह कावड़ रूड़की के हाइवे से होते हुए निकली है कावड़ देखने पहुंचे लोगो में इस कावड़ के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
Body:दरअसल आपको बता दें कि देर रात रात रूड़की से निकली इस अनोखी कावड़ को साहरनपुर के कारीगरों ने तैयार किया है इस तिरंगा कावड़ के साथ करीब पचास कावड़ियों का समूह जो हरिद्वार से जल लेकर साहरनपुर के लिए निकल चूका है इस तिरंगा कावड़ को लेकर जा रहे कावड़ियों का कहना है की तिरंगा कावड़ को बनाने में उनका मकसद है की लोगो में देशभक्ति की भावना कायम रहे उनका कहना है कि वो यह तिरंगा कावड़ यात्रा देश के जवानो को समर्पित करते है जो देश के बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करते है।

बाइट - कावड़ियाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.