रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ले में देर रात अज्ञात चोरों ने एक बाइक पर अपना हाथ साफ कर दिया. बाइक चोरी की ये घटना आसपास लगे कई सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें एक चोर बाइक को उठाकर चलता है और आगे उसके दो साथी बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो जाते हैं. घटना की जानकारी होने पर बाइक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट बना राजपुर झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट
आपको बता दें रुड़की कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी शहजाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें तीन चोर बाइक चोरी कर फरार होते दिख रहे हैं. शहजाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उधर तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि सत्ती मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने बाइक चोरी की तहरीर दी थी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और उन्हीं के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.