ETV Bharat / state

उधारी के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने डॉक्टर को पीटा, हालत गंभीर - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की के पनियाला गांव में एक डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है. आरोप है कि तीन लोगों ने डॉक्टर को पैसों के लेनदेन में बुरी तरह पीटा है.

roorkee
पैसों के विवाद में डॉक्टर की पिटाई
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 2:28 PM IST

रुडकी: पनियाला गांव में एक डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर डॉ. पवन कुमार की बुरी तरह पिटाई की गई है. तीन लोगों ने डॉक्टर को पहले अपने घर बुलाया था. इसके बाद उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

रुड़की के शिवपुरम मोहल्ले के रहने वाले डॉ. पवन कुमार ने पनियाला गांव में रहने वाले अपने एक परिचित जान आलम को कुछ समय पहले साढ़े चार लाख रुपए उधार दिए थे. इसके बाद वो कई बार अपने पैसे मांगने के लिए जान आलम के घर जा चुके थे. लेकिन वो बार-बार उनको टरकाता रहा. वहीं, जब पवन कुमार, जान आलम के घर फिर से पैसे लेने गए तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि जान आलम के परिजनों ने डॉ. पवन कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर उनको बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.

ये भी पढ़ें: एम्स में एंडोवास्कुलर तकनीक से ब्रेन हैमरेज का हुआ सफल इलाज

घटना स्थल पर मौजूद डॉ. पवन की पत्नी आनन-फानन में उनको सिविल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने पवन की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, पत्नी ने गंगनहर कोतवाली में जान आलम और 2 अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुडकी: पनियाला गांव में एक डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर डॉ. पवन कुमार की बुरी तरह पिटाई की गई है. तीन लोगों ने डॉक्टर को पहले अपने घर बुलाया था. इसके बाद उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

रुड़की के शिवपुरम मोहल्ले के रहने वाले डॉ. पवन कुमार ने पनियाला गांव में रहने वाले अपने एक परिचित जान आलम को कुछ समय पहले साढ़े चार लाख रुपए उधार दिए थे. इसके बाद वो कई बार अपने पैसे मांगने के लिए जान आलम के घर जा चुके थे. लेकिन वो बार-बार उनको टरकाता रहा. वहीं, जब पवन कुमार, जान आलम के घर फिर से पैसे लेने गए तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि जान आलम के परिजनों ने डॉ. पवन कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर उनको बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.

ये भी पढ़ें: एम्स में एंडोवास्कुलर तकनीक से ब्रेन हैमरेज का हुआ सफल इलाज

घटना स्थल पर मौजूद डॉ. पवन की पत्नी आनन-फानन में उनको सिविल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने पवन की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, पत्नी ने गंगनहर कोतवाली में जान आलम और 2 अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 12, 2020, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.