हरिद्वारः श्रवणनाथ नगर के गेस्ट हाउस में युवक की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कबीर गेस्ट हाउस के संचालक ने ही पैसों के लालच में मृतक की हत्या की थी, और शव को ठिकाने लगाने के लिए होटल के मैनेजर व धोबी की मदद ली थी. घटना का मुख्य आरोपी होटल संचालक रमेश अभी फरार है.
पांच दिन में सुलझाया केस: 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन बिल्केश्वर मार्ग पर एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक के हाथ पर अंकित लिखा हुआ था. घटना के 5 दिन बाद ही पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक श्रवणनाथ नगर के कबीर गेस्ट हाउस में युवक की हत्या की गई थी, जबकि शव बिल्केश्वर मार्ग पर फेंका गया था, जिसकी जानकारी सीसीटीवी फुटेज से लगी है. घटना में शामिल गेस्ट हाउस के मैनेजर अरुण, मोहित उर्फ उमेश सैनी, किशोर और कन्हैया को पकड़ लिया गया है.
जानें पूरा घटनाक्रम: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या होने का जिक्र होने पर कोतवाली नगर हरिद्वार में तैनात SI मनोज शर्मा ने हत्या और सबूत मिटाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया. मृतक अंकित की हत्या के बाद उसके शव को लावारिस दिखाते हुए पुलिस को भटकाने के लिए काफी दिमाग लगाया गया था. शव मिलने से पहले घटनास्थल पर ऑटो (विक्रम) की चहलकदमी कोतवाली पुलिस की नजरों में अखर रही थी. इसी वजह से पुलिस ने ऑटो की तलाश में चहलकदमी शुरू की और मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल अरुण कुमार तक पहुंची जो जो 7 महीने से कबीर गेस्ट हाउस में बतौर मैनेजर काम कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः अवैध हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार, 7 देशी तमंचे बरामद
होटल मैनेजर ने खोला कच्चा-चिट्ठा: पुलिस की जांच पड़ताल में अभियुक्त अरुण कुमार ने तुरंत ही होटल संचालक द्वारा पैसों के लालच में हत्या करने और फिर होटल स्टॉफ द्वारा मृतक अंकित के शव को लावारिस बनाने के लिए की गई सारी घटना का चिट्ठा खोल दिया. पूछताछ में मैनेजर अरुण सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक ही अंकित को लेकर आया था. संचालक ने ही अंकित के कमरे में एक महिला को भी बुलाया था, जो कुछ समय बाद कुछ पैसे लेकर चली गई थी. अरुण ने बताया कि देर रात कमरे से चीखने चिल्लाने की भी उसे आवाजें आईं. जब वह कमरे के बाहर पहुंचा तो रमेश ने उसे नीचे जाने की बात कहकर वापस लौटा दिया. कुछ देर बाद रमेश ने अंकित की मौत जानकारी दी और शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने पर रुपए देने का लालच दिया.
मैनेजर ने ऑटो रिक्शा चालक, होटल के धोबी और अपने परिचित के साथ मिलकर शव को बिल्केवश्वर मार्ग पर फेंक दिया और रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गए, फिर ऑटो रिक्शा को ले जाकर नया गांव में पार्क कर होटल पहुंच गए. मृतक के पास काफी रकम थी, जिसकी जानकारी रमेश को थी. संभवत: रकम हड़पने के लिए हत्या की गई. आरोपी अरुण कुमार की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मामले में शामिल 3 अन्य अभियुक्तों को भी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया. फिलहाल, घटना में शामिल फरार होटल संचालक की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली हरिद्वार पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है.
गिरफ्तार आरोपी-
- अरुण कुमार निवासी कीरतपुर, बिजनौर.
- मोहित उर्फ उमेश सैनी निवासी बिजनौर, हाल निवासी नया गांव ज्वालापुर.
- किशोर निवासी राजीव नगर ज्वालापुर.
- कन्हैया निवासी हरिपुरकलां निकट आशाराम बापू के फ्लैट, रायवाला.