हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बीना और प्रदीप के रूप में हुई है. जिनके पास से पुलिस को 9 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- करोड़ों ठगने वाले साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
रेल चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 9 किलोग्राम गांजा के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब जब्त
वहीं रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो कारों से शराब की 21 पेटी बरामद की है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गया. कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से कारों में शराब तस्करी की सूचना मिली थी.
इसके बाद इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. रेग्युलेटर पुल के पास पुलिस ने दो कारों को रोका. जब उनकी तलाश ली गई तो दोनों कारों से 21 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने इरफान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. हालांकि उसकी पत्नी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.