लक्सर: लालचंद वाला चौराहे पर बुधवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से पांच हजार रुपए और दो मोबाइल लूट लिए. बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की. युवक देर रात को काम पर से घर जा रहा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंद वाला गांव निवासी मोहित लक्सर में एक दुकान पर काम करता है. रोजाना की तरह बुधवार को भी मोहित रात को दुकान से घर जा रहा था. तभी गोवर्धनपुर मार्ग पर लालचंद वाला चौराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया.
पढ़ें- बाथरूम में गुलदार के साथ कैद हुआ कुत्ता, फिर कुछ ऐसा हुआ कि आप भी चौंक जाएंगे
पीड़ित के मुताबिक, बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसके रुपए व मोबाइल लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सीओ अविनाश भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.
लक्सर सीओ अविनाश वर्मा ने कहा कि पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.