लक्सर: नगर में चोरी और लूट जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में मित्र पुलिस नाकाम साबित हो रही है. लक्सर में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. क्षेत्र में बीते एक हफ्ते में लूट और टप्पेबाजी की तीन घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन पुलिस अभीतक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है.
पढ़ें- उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से है फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, ये है खासियत
घटना मंगलवार की है. केशन नगर निवासी गोपाल ने हरिद्वार रोड पर स्थित एसबीआई की शाखा से 50 हजार रुपए निकाले थे. तभी सब्जी मंडी के समीप उनके पीछे चल रहे दो युवकों में एक ने साइकिल से उन्हें टक्कर मारी और दूसरा पॉलिथीन लेकर भाग गया, जिसमें 50 हजार रुपए थे. इससे पहले गोपाल कुछ समय पाते दोनों आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.
इससे पहले बीती 21 मई को खानपुर थाना क्षेत्र निवासी सुखबीर सिंह भी पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा कराने आए थे. सुखबीर रुपए जमा कराने के लिए लाइन में लगे हुए थे और रुपए का भरा हुआ बैग उन्होंने अपने बेटे सोनू को दे रखा था. इस दौरान सोनू के पास खड़े एक युवक ने बैग के नीचे का हिस्सा काटकर सारी रकम पर हाथ साफ कर दिया. युवक की ये हरकत बैक में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई थी. इसी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पढ़ें- मोदी कैबिनेट में निशंक को मिली अहम जिम्मेदारी, मानव संसाधन विकास मंत्री का मिला पद
तीसरी मामला 20 मई का है. सुल्तानपुर निवासी अनवर ने पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपए निकाले थे. इसमें से एक लाख रुपए तो उन्होंने अपने बेटे को दे दिए थे, जबकि बाकी के एक लाख रुपए अपने जेब में डाल लिए थे, लेकिन बैंक के अंदर ही उनकी जेब पर किसी ने हाथ साफ कर एक लाख रुपए उड़ा दिए. ये पूरी घटना भी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है. हालांकि इस बारे में जब लक्सर सीओ राजन सिंह बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैक के मैंनेजर के साथ मीटिंग की गई है. इसके अलावा बैंकों को एक बड़ी एलईडी लगाने को लिए भी कहा गया है. जिससे बैंक में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके. जल्द ही इन मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा.