हरिद्वार: बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार अलर्ट पर हैं. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में तीन कौवे मृत मिले. पहला कौवा ज्वालापुर कोतवाली के समीप खान स्टील की सामने वाली गली में एक कौवा मरा हुआ मिला. स्थानीय निवासी तस्लीम उर्फ छोटू अंसारी ने वन प्रभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी मौके पर पहुंचे.
रेस्क्यू टीम के सदस्य सनंत सिंह नेगी व तालिब ने कौवे के शव को उठाया ही था, तभी पास में ही दो और कौवे मृत पड़े होने की सूचना मिली. कोतवाली के सामने बीएसएनएल टावर के पास से एक व पानी के ओवरहैड टैंक के नीचे एक कौवा मृत पड़ा मिला, जिसके बाद तीनों मृत कौवों को वन प्रभाग की टीम ने कब्जे में लिया.
यह भी पढे़ं-श्रीनगर: किसानों की ट्रैक्टर रैली को आइसा का समर्थन
बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए कौवों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजने की तैयारी की जा रही है.