हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और अन्त: प्रवाह सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो गया है. इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतकार व लेखक समीर अंजान ने शिरकत की. तीन दिन तक चलने वाले इस साहित्य महोत्सव में देश-विदेश के साहित्यकार, कलाकार और रंगकर्मी प्रतिभाग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस महोत्सव में अकादमी, दुनिया, साहित्य, कला और संस्कृति की मुख्य धारा से जुड़े हुए लोग एक मंच पर दिखाई देंगे. नेपाल के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं कवि बसंत चौधरी भी समारोह के उद्घाटन के वक्त मौजूद रहे. महोत्सव के पहले दिन एक ओपन माइक सेशन रखा गया, जिसमें नवोदित कवियों को अपनी काव्य प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक अवसर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों ने बर्फ की फुहारों का जमकर उठाया लुत्फ, स्थानीय व्यंजन टूर को बना रहा खास
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतकार व लेखक समीर अंजान ने कहा कि मैंने यहां के बारे में सुना था कि ये साधु और संतों की नगरी है लेकिन कभी आने का मौका नहीं मिला. इस महोत्सव के जरिए हरिद्वार आने का मौका मिला जो मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे देवभूमि की मनमोहक वादियों का दीदार करने का भी अवसर मिला. उन्होंने कहा कि महोत्सव के बाद मैं धर्मनगरी हरिद्वार के भ्रमण पर जाऊंगा, जो कि एक लेखक के लिए बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन ने की जल्द गन्ना भुगतान की मांग, चक्का जाम की चेतावनी
इस मौके पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति रूप किशोर शास्त्री ने बताया कि इस आयोजन से इस आयोजन से लोगों को धर्म नगरी हरिद्वार के बारे में जानने का मौका मिलेगा. शास्त्री ने कहा कि इस सेमिनार से लोग साहित्य और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होंगे, ताकि वो आने वाले समय में हमारी नई पीढ़ियों को भी बता सकें. क्योंकि मौजूदा स्थिति में साहित्य और सांस्कृति की स्थिति ठीक नहीं है.