रुड़की: रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती 7 अप्रैल को एक सब्जी विक्रेता से लूट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने जिनके पास से लूट का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार कई मामलों में तीनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बता दे कि, बीती 7 अप्रैल को भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धीरमजरा निवासी एक फुटकर सब्जी विक्रेता से बाईक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया. उधर मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
जिसके बाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद करते हुए सख्ती से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं मामले का खुलासा एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने किया.
पढ़ें- कोरोनाः बोले DG Law and Order, अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती, लोगों का भी बदला नजरिया
जिसके बाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद करते हुए सख्ती से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं मामले का खुलासा एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने किया.