ETV Bharat / state

खिड़की काटकर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, कमरों में सो रहे लोगों को नहीं लगी भनक - हरिद्वार में घर के अंदर चोरी

हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ताज्जुब की बात ये है कि घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक भी नहीं लगी. घरवालों की आंख चोरों के जाने के बाद खुली. तब कहीं जाकर उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया और उन्होंने उनके कमरे का दरवाजा खोला.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:03 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन शहर में चोरी की वारदातें हो रही है. ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है. यहां दो दिन पहले चोरों ने दो मकानों में हाथ साफ किया. चोरों ने जब इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय सभी लोग घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें घर में चोरों के होने की भनक भी नहीं लगी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अभीतक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी विष्णु गार्डन में शैलेश शर्मा का घर है. बीती 10 अप्रैल की रात को शैलेश शर्मा अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहे थे. तभी रात को करीब 2.30 बजे चोरों ने उनके मकान की खिड़की काटी और उनके घर में घुस गए. शैलेश शर्मा के मुताबिक जिस कमरे में वे लोग सो रहे थे, चोरों ने बाहर से उस कमरे की कुंडी लगा दी और मकान के मेन गेट को कपड़े से बांध दिया. इसके बाद चोरों ने गले का हार, मंगल सूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल, कान के कुंडल, चांदी की राखी, चांदी के सिक्के व साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चुरा ली.
पढ़ें- हरिद्वार में संपत्ति विवाद में दुकान में तोड़फोड़, स्कूटी खड़ी करने से रोका तो दुकानदार की पिटाई

शैलेश शर्मा ने बताया कि आवाज होने पर वह जागे और पड़ोसियों को आवाज देकर बुलवाया. पड़ोसियों ने ही उनके घर का दरवाजा खोला. हालांकि तबतक चोर वहां से फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को भी इसी कॉलोनी में दो जगहों पर चोरों ने खिड़कियों को काटकर सामान व नकदी चुराई है. हालांकी पुलिस ने अभी तक एक ही मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन शहर में चोरी की वारदातें हो रही है. ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है. यहां दो दिन पहले चोरों ने दो मकानों में हाथ साफ किया. चोरों ने जब इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय सभी लोग घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें घर में चोरों के होने की भनक भी नहीं लगी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अभीतक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी विष्णु गार्डन में शैलेश शर्मा का घर है. बीती 10 अप्रैल की रात को शैलेश शर्मा अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहे थे. तभी रात को करीब 2.30 बजे चोरों ने उनके मकान की खिड़की काटी और उनके घर में घुस गए. शैलेश शर्मा के मुताबिक जिस कमरे में वे लोग सो रहे थे, चोरों ने बाहर से उस कमरे की कुंडी लगा दी और मकान के मेन गेट को कपड़े से बांध दिया. इसके बाद चोरों ने गले का हार, मंगल सूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल, कान के कुंडल, चांदी की राखी, चांदी के सिक्के व साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चुरा ली.
पढ़ें- हरिद्वार में संपत्ति विवाद में दुकान में तोड़फोड़, स्कूटी खड़ी करने से रोका तो दुकानदार की पिटाई

शैलेश शर्मा ने बताया कि आवाज होने पर वह जागे और पड़ोसियों को आवाज देकर बुलवाया. पड़ोसियों ने ही उनके घर का दरवाजा खोला. हालांकि तबतक चोर वहां से फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को भी इसी कॉलोनी में दो जगहों पर चोरों ने खिड़कियों को काटकर सामान व नकदी चुराई है. हालांकी पुलिस ने अभी तक एक ही मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.