हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन शहर में चोरी की वारदातें हो रही है. ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है. यहां दो दिन पहले चोरों ने दो मकानों में हाथ साफ किया. चोरों ने जब इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय सभी लोग घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें घर में चोरों के होने की भनक भी नहीं लगी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अभीतक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी विष्णु गार्डन में शैलेश शर्मा का घर है. बीती 10 अप्रैल की रात को शैलेश शर्मा अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहे थे. तभी रात को करीब 2.30 बजे चोरों ने उनके मकान की खिड़की काटी और उनके घर में घुस गए. शैलेश शर्मा के मुताबिक जिस कमरे में वे लोग सो रहे थे, चोरों ने बाहर से उस कमरे की कुंडी लगा दी और मकान के मेन गेट को कपड़े से बांध दिया. इसके बाद चोरों ने गले का हार, मंगल सूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल, कान के कुंडल, चांदी की राखी, चांदी के सिक्के व साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चुरा ली.
पढ़ें- हरिद्वार में संपत्ति विवाद में दुकान में तोड़फोड़, स्कूटी खड़ी करने से रोका तो दुकानदार की पिटाई
शैलेश शर्मा ने बताया कि आवाज होने पर वह जागे और पड़ोसियों को आवाज देकर बुलवाया. पड़ोसियों ने ही उनके घर का दरवाजा खोला. हालांकि तबतक चोर वहां से फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को भी इसी कॉलोनी में दो जगहों पर चोरों ने खिड़कियों को काटकर सामान व नकदी चुराई है. हालांकी पुलिस ने अभी तक एक ही मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.