हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र की एक बड़ी औद्योगिक इकाई की पार्किंग में खड़े एक ट्रक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर उसमें लगे जीपीएस (GPS) सिस्टम को निकाल कर मौके पर ही फेंक गए. सिडकुल थाना पुलिस (Haridwar Sidkul Police Station) ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
GPS सिस्टम निकालकर फेंका: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित ओल्ड आईटीसी पार्किंग में खड़े एक ट्रक को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने ट्रक में लगे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) को ही निकाल दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. फैक्ट्री में अपना ट्रक चलाने वाली दिल्ली की एक फर्म की ओर से इस बात की जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी गई है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि जीपीएस सिस्टम निकालकर वाहन चुराने का यह पहला मामला.
पढ़ें-CCTV में कैद हुआ बाइक चोर का शातिराना अंदाज, हरिद्वार में ऐसे उड़ाई मोटरसाइकिल
इस सिस्टम के माध्यम से पूर्व में चोरी हुए कई वाहनों को पुलिस ने बरामद भी किया है, लेकिन जीपीएस सिस्टम निकाले जाने के बाद चोरी हुए ट्रक को पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. बावजूद इसके पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ हाईवे पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रक को बरामद कर लिया जाएगा.
किसी जानकार का हो सकता है हाथ: आमतौर पर जीपीएस सिस्टम को वाहन में ऐसे स्थान पर रखा जाता है जो आसानी से किसी की नजर में ना आए. इसे सिर्फ वही आदमी जानता है जो ट्रक चलाता है या फिर ट्रक पर जिस का आना-जाना लगा रहता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.