रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित स्टेट बैंक के पास लगे एटीएम को अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ने और चोरी करने का प्रयास किया गया. हालांकि, वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. सुबह जब बैंक कर्मियों को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस सूचना को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दे कि रुड़की के मोहनपुरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया. चोरों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. नाकाम चोर एटीएम को क्षतिग्रस्त अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.
जब सुबह बैंक कर्मी पहुंचे तो उन्होंने एटीएम टूटा पाया, जिसकी सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर जांच में जुट गई है. बैंक प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि रात के समय स्टेट बैंक के एटीएम को कटर मशीन से तोड़कर कैश निकालने का प्रयास अज्ञात चोरों द्वारा किया गया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. बैंक मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से जांच शुरू की गई है.
उन्होंने बताया कुछ दिन पूर्व एटीएम चोरी की घटना में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें चार आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. उन आरोपियों पर भी इस वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर हो रहा है.