ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में हरिद्वार में एक्टिव हुए झपट्टमार, पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग

त्योहारों के सीजन के चलते हरिद्वार में चोर और चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय हो गये हैं. ये गिरोह आये दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:48 PM IST

thieves-and-chain-snatcher-gang-active-in-festive-season
त्योहारी सीजन में हरिद्वार में एक्टिव हुए चोर और चेन स्नैचर गिरोह

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में त्योहारों के सीजन के चलते चोर और चेन स्नैचर गिरोह की सक्रियता बढ़ती हुई नजर आ रही है. क्षेत्र में चोर गिरोह बड़े शातिराना ढंग से दुकानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चेन स्नैचर भी बड़े आराम से महिला को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली से 500 मीटर दूर पुरानी मंडी स्थित अग्रवाल हार्डवेयर का है. जहां दुकान में भारी भीड़ का फायदा उठाकर दो शातिर चोरों ने दुकान मालिक के कीमती मोबाइल पर किया हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, आर्यनगर में एक महिला से सोने की चेन लूटी गई.

त्योहारी सीजन में हरिद्वार में एक्टिव हुए चोर और चेन स्नैचर गिरोह

दुकान से चोरी हुए मोबाइल की घटना पर दुकान मालिक राजेश का कहना है कि इस समय त्योहार सीजन चल रहा है. जिसके कारण दुकानों में भीड़ लगी है. इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कल शाम दो युवक उनकी दुकान पर आए थे. वे पेंट का कलर, शेड गॉर्ड मांगने लगे. जब उनके कलर के बारे में पूछा गया तो युवकों ने अपने एक अन्य साथी के आने की बात कही. जैसे ही वे दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों को देखने लगे. तभी उन्होंने उनके कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने कहा चोर उनके गल्ले से पैसे निकालने की भी फिराक में थे.

पढ़ें- काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के चार मामलों में 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज

दुकान मालिक राजेश ने बताया कि चोरी के ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया गया है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से अनुरोध किया है कि त्योहारी सीजन के चलते इस तरह के चोरों पर नजर रखी जाए ताकि ग्राहक और व्यापारियों के नुकसान को बचाया जा सके.

पढ़ें- निकिता हत्याकांड: VHP और बजरंग दल ने जलाया हत्यारोपियों का पुतला, सख्त सजा देने की मांग

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय कहना है की त्योहारों के सीजन को देखते हुए पेट्रोलिंग टीम को बढ़ाया गया है. क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने जल्द ही क्षेत्र में हो रही इन घटनाओं का खुलासा करने की बात कही है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में त्योहारों के सीजन के चलते चोर और चेन स्नैचर गिरोह की सक्रियता बढ़ती हुई नजर आ रही है. क्षेत्र में चोर गिरोह बड़े शातिराना ढंग से दुकानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चेन स्नैचर भी बड़े आराम से महिला को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली से 500 मीटर दूर पुरानी मंडी स्थित अग्रवाल हार्डवेयर का है. जहां दुकान में भारी भीड़ का फायदा उठाकर दो शातिर चोरों ने दुकान मालिक के कीमती मोबाइल पर किया हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, आर्यनगर में एक महिला से सोने की चेन लूटी गई.

त्योहारी सीजन में हरिद्वार में एक्टिव हुए चोर और चेन स्नैचर गिरोह

दुकान से चोरी हुए मोबाइल की घटना पर दुकान मालिक राजेश का कहना है कि इस समय त्योहार सीजन चल रहा है. जिसके कारण दुकानों में भीड़ लगी है. इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कल शाम दो युवक उनकी दुकान पर आए थे. वे पेंट का कलर, शेड गॉर्ड मांगने लगे. जब उनके कलर के बारे में पूछा गया तो युवकों ने अपने एक अन्य साथी के आने की बात कही. जैसे ही वे दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों को देखने लगे. तभी उन्होंने उनके कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने कहा चोर उनके गल्ले से पैसे निकालने की भी फिराक में थे.

पढ़ें- काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के चार मामलों में 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज

दुकान मालिक राजेश ने बताया कि चोरी के ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया गया है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से अनुरोध किया है कि त्योहारी सीजन के चलते इस तरह के चोरों पर नजर रखी जाए ताकि ग्राहक और व्यापारियों के नुकसान को बचाया जा सके.

पढ़ें- निकिता हत्याकांड: VHP और बजरंग दल ने जलाया हत्यारोपियों का पुतला, सख्त सजा देने की मांग

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय कहना है की त्योहारों के सीजन को देखते हुए पेट्रोलिंग टीम को बढ़ाया गया है. क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने जल्द ही क्षेत्र में हो रही इन घटनाओं का खुलासा करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.