हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों यात्रा सीजन पूरे शबाब पर है. रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु बस रेल और निजी वाहनों से हरिद्वार पहुंच रहे हैं. लेकिन 1 जून से 5 जून तक रेल द्वारा आने वाले कई श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. रेलवे सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर पड़ने वाले कई पुलों की मरम्मत कराने जा रहा है. जिसके चलते रेलवे ने 10 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है.
दरअसल, सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर विभाग को पुलों की मरम्मत का कार्य करना है. काम के लिए विभाग ने इस रुट की कई ट्रेनों का संचालन एक जून से पांच जून तक के लिए रोक दिया है. मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बुंदकी व नगीना स्टेशन के आसपास रेलवे के कई पुल हैं. इस मरम्मत के लिए विभाग ने इस रूट पर एक से पांच जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया है. इस अवधि में मुरादाबाद-सहारनपुर और मुरादाबाद-देहरादून के बीच आने जाने वाली कुल दस ट्रेनों का संचालन रद्द किया है.
पढ़ें- Special Story: मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम
यह ट्रेन रहेंगी रद्द: प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन एक, दो, पांच और छह जून को बंद किया गया है. वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून को नहीं चलेगी. देहरादून, काठगोदाम, देहरादून के बीच 12091 व 12092 एक्सप्रेस एक, पांच जून को नहीं चलेगी. प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दो और 6 जून को निरस्त रहेगा.
वापसी में सहारनपुर से प्रयागराज 14512 का संचालन भी एक एवं पांच जून को नहीं होगा. चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन दो एवं 6 जून को बंद रहेंगी. वापसी में हरिद्वार चंदौसी 04360 डाउन भी एक व 5 जून को नहीं चलाई जाएंगी. मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच 04301 एवं 04302 ट्रेन का संचालन एक व पांच जून के लिए निरस्त किया गया है. मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए मुख्यालय से मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान कुछ ट्रैन नहीं चलेंगी यात्रियों को उचित माध्यम से इसकी सूचना दे दी गई है.
वहीं, एक जून बुधवार को लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग पर गेट संख्या 499 सी मरम्मत कार्य के चलते पूर्ण रूप से बंद रहेगा. ऐसे में यहां से होकर गुजरने वाले लोगों को फाटक संख्या 500 बी रायसी या अन्य मार्ग से होकर गुजरना होगा. रेल विभाग ने इस बाबत स्टेशन अधीक्षक रायसी व पुलिस चौकी रायसी को अवगत करा दिया गया है. लिहाजा, अब पंडितपुरी, भगवानपुर, महाराजपुर, गंगदासपुर, रायसी दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों को रेलवे क्रॉसिंग रायसी से होकर गुजारना पड़ेगा.