ETV Bharat / state

कोरोना की मार: साबिर पाक के उर्स में नहीं होगी कव्वाली - दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के उर्स में दरगाह परिसर में लगने वाली सूफियों की गद्दियों को प्रतिबंधित कर दिया है. इस बार कव्वाली नहीं होगी.

Hazrat Makhdoom Alauddin Ali Ahmed Sabir dargah roorkee
दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 2:23 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स चल रहा है. उर्स में दूर दराज से अकीदतमंद लोग शिरकत कर रहे हैं. इस बार कोविड-19 के चलते प्रशासन ने कोविड नियमों के तहत उर्स संपन्न कराने का निर्णय लिया है. उर्स में कई तरीके के बदलाव देखने को मिलेंगे.

इस बार साबिर पाक के उर्स में सूफियाना कव्वालियां सुनाई नहीं देंगी. प्रशासन ने कव्वालियों और दरगाह परिसर में लगने वाली सूफियों की गद्दियों को प्रतिबंधित कर दिया है. आपको बता दें कि दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वें सालाना उर्स का आगाज मेंहदी डोरी की रस्म के साथ हो गया था. उर्स को कोविड नियमों तहत सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2021: श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे ये 15 चौराहे

बता दें कि दरबार-ए-साबरी में कलाम पेश करने के लिए दूर दराज से कव्वाल आते थे, जो दरबार शरीफ साबिर पाक की शान में कलाम पेश कर जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर देते थे. लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते सूफियाना कलाम से जायरीन महरूम रहेंगे.

रुड़की: पिरान कलियर में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स चल रहा है. उर्स में दूर दराज से अकीदतमंद लोग शिरकत कर रहे हैं. इस बार कोविड-19 के चलते प्रशासन ने कोविड नियमों के तहत उर्स संपन्न कराने का निर्णय लिया है. उर्स में कई तरीके के बदलाव देखने को मिलेंगे.

इस बार साबिर पाक के उर्स में सूफियाना कव्वालियां सुनाई नहीं देंगी. प्रशासन ने कव्वालियों और दरगाह परिसर में लगने वाली सूफियों की गद्दियों को प्रतिबंधित कर दिया है. आपको बता दें कि दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वें सालाना उर्स का आगाज मेंहदी डोरी की रस्म के साथ हो गया था. उर्स को कोविड नियमों तहत सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2021: श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे ये 15 चौराहे

बता दें कि दरबार-ए-साबरी में कलाम पेश करने के लिए दूर दराज से कव्वाल आते थे, जो दरबार शरीफ साबिर पाक की शान में कलाम पेश कर जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर देते थे. लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते सूफियाना कलाम से जायरीन महरूम रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.