हरिद्वारः धर्मनगरी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि क्या आम क्या खास. यहां एचआरडी मंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के कैंप कार्यालय आवास पर चोरों ने धावा बोल दिया. इतना ही नहीं कार्यालय में तोड़फोड़ भी की है. साथ कार्यालय में रखा कई सामानों पर भी हाथ साफ किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के घर खन्ना नगर कॉलोनी से चंद कदमों की दूरी पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कार्यालय है. यह कार्यालय नंद बिहार में स्थित है. जहां पर ये चोरी की घटना हुई है. सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नी का कहना है कि वो इस घटना से सकते में हैं. क्योंकि, जिस क्षेत्र में चोरी हुई है, वो हरिद्वार का पॉश इलाका है. जबकि, शहरी विकास मंत्री के आवास के पास डीएफओ का भी आवास है. ऐसे में इस क्षेत्र में चोरी की घटना होना काफी निंदनीय है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान
वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि मामला काफी गंभीर है. मामले में एसएसपी को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कॉलोनी में लगातार गश्त की जा रही है, ऐसे में तड़के ही चोरी की घटना होना, काफी गंभीर विषय है. उधर, पुलिस इस मामले में बचने का प्रयास कर रही है और मीडिया से कुछ भी बोलने से बच रही है.