ETV Bharat / state

किराना स्टोर का शटर तोड़ चोरों ने किया माल साफ, CCTV कैमरे की DVR भी ले गए चोर - लक्सर की किराना दुकान में चोरी

उत्तराखंड में चोर और बदमाश पुलिस को आए दिन चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है. यहां चोरों ने एक किराना स्टोर पर हाथ साफ किया है.

Laksar
लक्सर
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 3:34 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला लक्सर-रुड़की हाईवे पर एचआर पब्लिक स्कूल के पास का है. यहां देर रात चोरों ने प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को मामले की जानकारी सुबह मिली, जब वो प्रोविजन स्टोर खोलने पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक हरिओम गुप्ता का लक्सर-रुड़की हाईवे पर एचआर पब्लिक स्कूल के पास प्रोविजन स्टोर है. गुरुवार रात को रोज की तरह हरिओम गुप्ता प्रोविजन स्टोर बंद करके अपने घर गए. तभी रात में अज्ञात चोरों ने उनके स्टोर पर हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें- नेवी ऑफिसर प्रॉपर्टी केस में DGP ने गठित की एसआईटी, कुर्की व इनाम घोषित की तैयारी

हरिओम गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार सुबह जब वो स्टोर खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घी और रिफाइंड के टिन गायब थे. इसके अलावा चाय की पत्ती, ड्राई फूड्स, सिगरेट-बीड़ी और महंगे सामानों को भी चोर अपने साथ ले गए. पूरी दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था.

चोरों की पहचान न हो सके, इसके लिए वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए. हरिओम गुप्ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी और जांच पड़ताल की. बता दें कि पिछले साल 9 नवंबर को भी हरिओम गुप्ता की दुकान में चोरी हुई थी.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार, काफी समय से चल रहे थे फरार

हरिओम गुप्ता ने लक्सर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं उन्होंने बताया है कि उनका करीब 15 लाख रुपए का माल चोरी हो चुका है. इस चोरी के बाद वे पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला लक्सर-रुड़की हाईवे पर एचआर पब्लिक स्कूल के पास का है. यहां देर रात चोरों ने प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को मामले की जानकारी सुबह मिली, जब वो प्रोविजन स्टोर खोलने पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक हरिओम गुप्ता का लक्सर-रुड़की हाईवे पर एचआर पब्लिक स्कूल के पास प्रोविजन स्टोर है. गुरुवार रात को रोज की तरह हरिओम गुप्ता प्रोविजन स्टोर बंद करके अपने घर गए. तभी रात में अज्ञात चोरों ने उनके स्टोर पर हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें- नेवी ऑफिसर प्रॉपर्टी केस में DGP ने गठित की एसआईटी, कुर्की व इनाम घोषित की तैयारी

हरिओम गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार सुबह जब वो स्टोर खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घी और रिफाइंड के टिन गायब थे. इसके अलावा चाय की पत्ती, ड्राई फूड्स, सिगरेट-बीड़ी और महंगे सामानों को भी चोर अपने साथ ले गए. पूरी दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था.

चोरों की पहचान न हो सके, इसके लिए वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए. हरिओम गुप्ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी और जांच पड़ताल की. बता दें कि पिछले साल 9 नवंबर को भी हरिओम गुप्ता की दुकान में चोरी हुई थी.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार, काफी समय से चल रहे थे फरार

हरिओम गुप्ता ने लक्सर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं उन्होंने बताया है कि उनका करीब 15 लाख रुपए का माल चोरी हो चुका है. इस चोरी के बाद वे पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.