ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव: बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या है खास, क्लिक कर पढ़ें डिटेल - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

भाजपा ने शहरों की सरकारों बनाने के लिए किए वादे, देहरादून हल्द्वानी, हरिद्वार और काशीपुर के लिए जारी किया संकल्प पत्र

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
उत्तराखंड निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 4:36 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 4:59 PM IST

देहरादून, धीरज सजवाण : उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने सभी नगर निगम के लोगों से कुछ बड़े वादे किए हैं. इसके लिए बीजेपी ने 11 नगर निगमों के लिए आज घोषणा पत्र जारी किया. इनमें देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और काशीपुर नगर निगम शामिल हैं. बीजेपी के घोषणा पत्र में किस निगम के लिए क्या वादे किये गये हैं आइये आपको बताते हैं.

देहरादून नगर निगम के लिए बीजेपी के वादे

  • देहरादून नगर निगम के लिए भाजपा का पहला ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने का है.
  • घर-घर कचरा उठाने भाजपा का दूसरा वादा है.
  • देहरादून वेस्ट एक्सचेंज की शुरुआत करने का भी वादा किया गया है.
  • ग्रीन वार्ड के रूप में सार्वजनिक पार्क ओपन जिम और सड़कों किनारे पेड़ लगाए जाएंगे.
  • 100% कार्बन न्यूट्रल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के साथ ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर एस्टेब्लिश करने का वादा.
  • सड़कों की स्थिति में सुधार, साइकिल ट्रैक, स्मार्टपोल लगाएं जाएंगे.
  • होमस्टे को बढ़ावा प्रॉपर्टी टैक्स में छूट कन्वेंशन सेंटर एग्जीबिशन जो से ट्रेड टूरिज्म को बढ़ावा
  • देहरादून में सिटी राइड से हेरिटेज सर्किट बनाने का वादा.
  • आइटीबीपी रोड पर मिनी झील विकास और रिलैक्सेशन केंद्र बनाने का वादा.
  • देहरादून नगर निगम में शामिल नए क्षेत्र की अतिरिक्त छूट देने का वादा.
  • चंद्रबनी वार्ड में जमीन के मुद्दों का समाधान करने के वादा.
  • बस स्टॉप के अपग्रेडेशन, डिजिटल बोर्ड में बसों के समय और रास्तों की अपडेट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट वाई-फाई की सुविधा.
  • देहरादून में मिशन सर्व आवास के तहत झुकी झोपड़ियां का पुनर्विकास.
  • देहरादून नगर निगम को पूरी तरह से सीसीटीवी युक्त करना
  • रियल टाइम पार्किंग गाइडिंग सिस्टम और मल्टीलेवल पार्किंग सुविधाएं विकसित करने का वादा.

हल्द्वानी नगर निगम के लिए भाजपा के वादे

  • शहर में स्मार्ट सिग्नल इंटेलीजेंट ट्रैफिक माउंटेन सिस्टम। प्रमुख जगहों पर स्मार्ट पार्किंग प्रणाली के साथ पार्किंग स्थलों का निर्माण.
  • हल्द्वानी तहसील में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण, जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण का वादा.
  • हल्द्वानी में होमस्टे पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, वार्षिक फ्लावर शो की शुरुआत करने का वादा.
  • नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड़ सहित मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण का वादा.
  • अंडरग्राउंड केबलिंग, ड्रेनेज सिस्टम के विकास वादा.
  • शहर में अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए समिति का गठन.
  • शहर के स्कूलों में निशुल्क कोचिंग के अलावा स्टडी सेंटर सरकारी पुस्तकालय को भी अपग्रेड करने का वादा.
  • वर्षा जल संचय और पानी की पाइपलाइन का नेटवर्क बढ़ाने का वादा.
  • गैस पाइपलाइन नेटवर्क बढ़ाने, नालों की सफाई, हरियाली बढ़ाने का वादा.
  • मवेशियों के लिए गौशाला और पशु चिकित्सालय बनाने का भी वादा.
  • शहर में जटायु सुपर वेक्यूम क्लीनिंग मशीन को लाने का भी वादा किया गया है.

हरिद्वार नगर निगन के लिए बीजेपी के वादे

  • हरिद्वार में वार्षिक सनातन फिल्म महोत्सव का आयोजन करवाना. जिसमें आधुनिक आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद होंगी.
  • हर एक घर से कचरा उठाने के लिए कचरा प्रबंधन सिस्टम को अपग्रेड करके गाड़ी की संख्या बढ़ाई जाएगी.
  • कचरे से बिजली बनाने के लिए वेस्ट एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाएगा.
  • नागरिकों की सुरक्षा और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए निगम कनेक्ट एप की सुविधा
  • माय सिटी सुविधा केंद्र संचालित होंगे. रियल टाइम पार्किंग गाइडेंस सिस्टम और मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण.
  • साफ सफाई लाइसेंसिंग प्रक्रिया को आसान बनाना, हाउस टैक्स बिजली पानी उपलब्ध कराना.

काशीपुर नगर निगम के लिए बीजेपी के वादे

  • मिशन सड़क नवनिर्माण के तहत 90 दिनों के भीतर शहर के अंदरूनी इलाकों की सड़कों का पुनर्निर्माण.
  • काशीपुर नगर निगम में के अंतर्गत दाखिल खारिज में लिए जा रहे 2% शुल्क को खत्म किया जाएगा.
  • शहर में डेडीकेटेड पार्किंग स्थल और स्मार्ट पार्किंग सिस्टम के साथ डेडीकेटेड रिक्शा स्टैंड भी बनाए जाएंगे.
  • शहर की सड़कों में अंडरग्राउंड केबलिंग के अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा.
  • नगर निगम में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और मिनी ड्रेनेज प्लांट बनाकर इनकी नियमित रूप से देखरेख की जाएगी.
  • शहर में हेरिटेज इमारत का संरक्षण और द्रोणा सागर गोविंद शॉल किला और गिरीताल का को डेवलप किया जाएगा.
  • काशीपुर के सभी पब्लिक प्लेस को वाईफाई हॉटस्पॉट जोन के अंतर्गत रखा जाएगा.
  • आवारा पशु मवेशियों के लिए गौशाला और पशु चिकित्सालय का वादा.
  • हर एक वार्ड में स्टील डस्टबिन और सेग्रीगेशन किया जाएगा.
  • दूसरे शहरों की तरह काशीपुर में भी ग्रीन वार्ड पब्लिक पार्क ओपन जिम और हरियाली को बढ़ाने का वादा.
  • अन्य शहरों की तरह काशीपुर में भी माय सिटी सुविधा केंद्र निगम कनेक्ट एप के संचालन का वादा.
  • इसके अलावा साफ सफाई और 24 घंटे पेयजल, सीसीटीवी कैमरों की सुविधा देने का वादा.

देहरादून, धीरज सजवाण : उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने सभी नगर निगम के लोगों से कुछ बड़े वादे किए हैं. इसके लिए बीजेपी ने 11 नगर निगमों के लिए आज घोषणा पत्र जारी किया. इनमें देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और काशीपुर नगर निगम शामिल हैं. बीजेपी के घोषणा पत्र में किस निगम के लिए क्या वादे किये गये हैं आइये आपको बताते हैं.

देहरादून नगर निगम के लिए बीजेपी के वादे

  • देहरादून नगर निगम के लिए भाजपा का पहला ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने का है.
  • घर-घर कचरा उठाने भाजपा का दूसरा वादा है.
  • देहरादून वेस्ट एक्सचेंज की शुरुआत करने का भी वादा किया गया है.
  • ग्रीन वार्ड के रूप में सार्वजनिक पार्क ओपन जिम और सड़कों किनारे पेड़ लगाए जाएंगे.
  • 100% कार्बन न्यूट्रल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के साथ ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर एस्टेब्लिश करने का वादा.
  • सड़कों की स्थिति में सुधार, साइकिल ट्रैक, स्मार्टपोल लगाएं जाएंगे.
  • होमस्टे को बढ़ावा प्रॉपर्टी टैक्स में छूट कन्वेंशन सेंटर एग्जीबिशन जो से ट्रेड टूरिज्म को बढ़ावा
  • देहरादून में सिटी राइड से हेरिटेज सर्किट बनाने का वादा.
  • आइटीबीपी रोड पर मिनी झील विकास और रिलैक्सेशन केंद्र बनाने का वादा.
  • देहरादून नगर निगम में शामिल नए क्षेत्र की अतिरिक्त छूट देने का वादा.
  • चंद्रबनी वार्ड में जमीन के मुद्दों का समाधान करने के वादा.
  • बस स्टॉप के अपग्रेडेशन, डिजिटल बोर्ड में बसों के समय और रास्तों की अपडेट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट वाई-फाई की सुविधा.
  • देहरादून में मिशन सर्व आवास के तहत झुकी झोपड़ियां का पुनर्विकास.
  • देहरादून नगर निगम को पूरी तरह से सीसीटीवी युक्त करना
  • रियल टाइम पार्किंग गाइडिंग सिस्टम और मल्टीलेवल पार्किंग सुविधाएं विकसित करने का वादा.

हल्द्वानी नगर निगम के लिए भाजपा के वादे

  • शहर में स्मार्ट सिग्नल इंटेलीजेंट ट्रैफिक माउंटेन सिस्टम। प्रमुख जगहों पर स्मार्ट पार्किंग प्रणाली के साथ पार्किंग स्थलों का निर्माण.
  • हल्द्वानी तहसील में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण, जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण का वादा.
  • हल्द्वानी में होमस्टे पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, वार्षिक फ्लावर शो की शुरुआत करने का वादा.
  • नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड़ सहित मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण का वादा.
  • अंडरग्राउंड केबलिंग, ड्रेनेज सिस्टम के विकास वादा.
  • शहर में अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए समिति का गठन.
  • शहर के स्कूलों में निशुल्क कोचिंग के अलावा स्टडी सेंटर सरकारी पुस्तकालय को भी अपग्रेड करने का वादा.
  • वर्षा जल संचय और पानी की पाइपलाइन का नेटवर्क बढ़ाने का वादा.
  • गैस पाइपलाइन नेटवर्क बढ़ाने, नालों की सफाई, हरियाली बढ़ाने का वादा.
  • मवेशियों के लिए गौशाला और पशु चिकित्सालय बनाने का भी वादा.
  • शहर में जटायु सुपर वेक्यूम क्लीनिंग मशीन को लाने का भी वादा किया गया है.

हरिद्वार नगर निगन के लिए बीजेपी के वादे

  • हरिद्वार में वार्षिक सनातन फिल्म महोत्सव का आयोजन करवाना. जिसमें आधुनिक आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद होंगी.
  • हर एक घर से कचरा उठाने के लिए कचरा प्रबंधन सिस्टम को अपग्रेड करके गाड़ी की संख्या बढ़ाई जाएगी.
  • कचरे से बिजली बनाने के लिए वेस्ट एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाएगा.
  • नागरिकों की सुरक्षा और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए निगम कनेक्ट एप की सुविधा
  • माय सिटी सुविधा केंद्र संचालित होंगे. रियल टाइम पार्किंग गाइडेंस सिस्टम और मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण.
  • साफ सफाई लाइसेंसिंग प्रक्रिया को आसान बनाना, हाउस टैक्स बिजली पानी उपलब्ध कराना.

काशीपुर नगर निगम के लिए बीजेपी के वादे

  • मिशन सड़क नवनिर्माण के तहत 90 दिनों के भीतर शहर के अंदरूनी इलाकों की सड़कों का पुनर्निर्माण.
  • काशीपुर नगर निगम में के अंतर्गत दाखिल खारिज में लिए जा रहे 2% शुल्क को खत्म किया जाएगा.
  • शहर में डेडीकेटेड पार्किंग स्थल और स्मार्ट पार्किंग सिस्टम के साथ डेडीकेटेड रिक्शा स्टैंड भी बनाए जाएंगे.
  • शहर की सड़कों में अंडरग्राउंड केबलिंग के अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा.
  • नगर निगम में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और मिनी ड्रेनेज प्लांट बनाकर इनकी नियमित रूप से देखरेख की जाएगी.
  • शहर में हेरिटेज इमारत का संरक्षण और द्रोणा सागर गोविंद शॉल किला और गिरीताल का को डेवलप किया जाएगा.
  • काशीपुर के सभी पब्लिक प्लेस को वाईफाई हॉटस्पॉट जोन के अंतर्गत रखा जाएगा.
  • आवारा पशु मवेशियों के लिए गौशाला और पशु चिकित्सालय का वादा.
  • हर एक वार्ड में स्टील डस्टबिन और सेग्रीगेशन किया जाएगा.
  • दूसरे शहरों की तरह काशीपुर में भी ग्रीन वार्ड पब्लिक पार्क ओपन जिम और हरियाली को बढ़ाने का वादा.
  • अन्य शहरों की तरह काशीपुर में भी माय सिटी सुविधा केंद्र निगम कनेक्ट एप के संचालन का वादा.
  • इसके अलावा साफ सफाई और 24 घंटे पेयजल, सीसीटीवी कैमरों की सुविधा देने का वादा.
Last Updated : Jan 15, 2025, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.