लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में चोरी का नया मामला सामने आया है. यहां चोरों ने निरंजनपुर कॉलेज से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है. कॉलेज प्रबंधन में अज्ञात लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
प्रबंधन को चोरी की सूचना सोमवार सुबह को उस समय मिली जब स्टॉफ ड्यूटी पर कॉलेज में पहुंचा. कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने देखा की सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं और वहां का सारा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था. कॉलेज प्रबंधक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- DNA सैंपल के लिए तीसरी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे MLA महेश नेगी, 27 फरवरी तक मिली राहत
शिक्षक चंद्रपाल ने बताया कि देर रात चोरों ने कॉलेज के सभी कमरों के ताले तोड़ दिए थे. ऑफिस के रूम एक एलईडी और कंप्यूटर का समान चोरी हुआ है. जिसका कीमत लाखों रुपए थी. इस मामले में लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि अज्ञात लोगों ने कॉलेज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
लक्सर में पुलिस और प्रशासन के शिकंजा अवैध खनन के खिलाफ कसता जा रहा है. ताजा मामला भीकमपुर पुलिस चौकी इलाके का है, जहां पुलिस ने अवैध खनन के मामले में तीन वाहनों को सीज किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस रविवार देर रात को भीकमपुर इलाके में गश्त कर रही थी. तभी पुलिस को बाण गंगा नदी की ओर से कुछ वाहन आते दिखाई दिए.
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया है, लेकिन चालकों ने वाहनों की गति और तेज कर दी. हालांकि कुछ दूरी पर ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने बताया अवैध खनन की सूचना पर बाण गंगा में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान खनन से भरे एक डंपर, टाटा 407 और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.