ETV Bharat / state

हरिद्वार में बीमार बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल और अंगूठी ले उड़ा चोर, तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:58 AM IST

हरिद्वार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र (Haridwar Jwalapur Kotwali) में चोर घर पर लेटी बीमार बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल और हाथ की अंगूठी (Theft from elderly woman in Haridwar) ले उड़ा. मामला संदिग्ध होने के बावजूद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र (Haridwar Jwalapur Kotwali) में चोर घर पर लेटी बीमार बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल और हाथ की अंगूठी (Theft from elderly woman in Haridwar) ले उड़ा. मामला संदिग्ध होने के बावजूद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कॉलोनी में दो भाई नारायण दत्त जोशी और रघुवर दत्त जोशी के अगल बगल में मकान हैं. रघुवर दत्त जोशी अपने परिवार के साथ पंजाब में रहते हैं. उसके मकान की एक मंजिल में उनकी 80 साल की मां रहती हैं. ऊपरी मंजिल पर एक महिला किराएदार रहती है. रविवार करीब 3 बजे उनके घर में एक व्यक्ति आता है, जिसे महिला किराएदार अंदर घुसने से रोक देती है. इसके साथ ही किराएदार महिला बुजुर्ग महिला के बेटे नारायण दत्त जोशी को बुला लेती है. नारायण दत्त जोशी भी उस व्यक्ति को टोकते हैं तो वह किराए का कमरा देखने की बात कह कर उन्हें चकमा देने की कोशिश करता है.
पढ़ें-हरिद्वार: मायापुर चौकी के पास स्थित लॉज में चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी युवक वहां से निकल जाता है. कुछ देर बाद 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे को बताती है कि उसके कान के कुंडल और हाथ की अंगूठी वह लड़का उड़ा ले (Haridwar theft incident) गया है. जिसके बाद उनका बेटा घटना की जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को देता है. मौके पर पहुंचे रेल चौकी इंचार्ज शुभम कौशिक ने जब पूछताछ की तो पता चलता है कि हाथ की अंगूठी और गले के कुंडल उड़ाने के बावजूद महिला ने कोई विरोध या शोर नहीं मचाया. घटना की जानकारी महिला ने बाद में अपने बेटे को दी. फिलहाल इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र (Haridwar Jwalapur Kotwali) में चोर घर पर लेटी बीमार बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल और हाथ की अंगूठी (Theft from elderly woman in Haridwar) ले उड़ा. मामला संदिग्ध होने के बावजूद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कॉलोनी में दो भाई नारायण दत्त जोशी और रघुवर दत्त जोशी के अगल बगल में मकान हैं. रघुवर दत्त जोशी अपने परिवार के साथ पंजाब में रहते हैं. उसके मकान की एक मंजिल में उनकी 80 साल की मां रहती हैं. ऊपरी मंजिल पर एक महिला किराएदार रहती है. रविवार करीब 3 बजे उनके घर में एक व्यक्ति आता है, जिसे महिला किराएदार अंदर घुसने से रोक देती है. इसके साथ ही किराएदार महिला बुजुर्ग महिला के बेटे नारायण दत्त जोशी को बुला लेती है. नारायण दत्त जोशी भी उस व्यक्ति को टोकते हैं तो वह किराए का कमरा देखने की बात कह कर उन्हें चकमा देने की कोशिश करता है.
पढ़ें-हरिद्वार: मायापुर चौकी के पास स्थित लॉज में चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी युवक वहां से निकल जाता है. कुछ देर बाद 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे को बताती है कि उसके कान के कुंडल और हाथ की अंगूठी वह लड़का उड़ा ले (Haridwar theft incident) गया है. जिसके बाद उनका बेटा घटना की जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को देता है. मौके पर पहुंचे रेल चौकी इंचार्ज शुभम कौशिक ने जब पूछताछ की तो पता चलता है कि हाथ की अंगूठी और गले के कुंडल उड़ाने के बावजूद महिला ने कोई विरोध या शोर नहीं मचाया. घटना की जानकारी महिला ने बाद में अपने बेटे को दी. फिलहाल इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.