हरिद्वार: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं. विक्रमादित्य सिंह के चचेरे भाई रिपु धवन ने हरिद्वार में पिंडदान के बाद सुबह 8:40 बजे अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया.
इस दौरान पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट, सुशांत कपरेट, तारा चंद ठाकुर मौजूद रहे. वहीं, आज दस बजे के बाद प्रदेश के सभी 72 ब्लॉक की नदियों में वीरभद्र सिंह की आस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा. सभी ब्लॉक के लिए दो दिन पहले ही अस्थि कलश भेजे गए थे.
पढ़ें:श्रीनगर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज: डॉ. धन सिंह रावत
विक्रमादित्य सिंह अस्थियां विसर्जित करने नहीं गए थे. विक्रमादित्य सिंह इन दिनों अपने पैतृक निवास पद्म पैलेस रामपुर में ही हैं. बता दें कि बीती 8 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आईजीएमसी शिमला में निधन हो गया था. 9 जुलाई को उनका पार्थिव शरीर पद्म पैलेस रामपुर लाया गया था. 10 जुलाई को वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार हुआ था. वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के सीएम रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई केंद्र में मंत्री पद संभाला था. 1961 में पहली बार वीरभद्र सिंह महासू सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में उनकी गिनती होती थी.