रुड़कीः शहर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जिसने पुलिस को भी हिलाकर रख दिया है. यहां शराब न मिलने पर दबंगों द्वारा खड़ी ठेका मालिक की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. बाइक में आग लगता देख और शोर की आवाज सुनकर मालिक और उसके सहयोगी बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई, जिसे बमुश्किल बुझाया गया. यह पूरी घटना ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दबंगों द्वारा बेखौफ होकर शराब न मिलने पर बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबंगों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि घटना बीते देर रात की है. रुड़की के मलकपुर चुंगी स्थित शराब व्यवसायी का कहना है कि कुछ लोग रात्रि 11 बजे शराब मांगने आए थे जबकि उस समय ठेका बंद होने का समय हो चुका था जिसके कारण उन्हें शराब देने से मना कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः तीर्थनगरी में पुलिस जवान ने दिखाई फुर्ती, एक लाख रुपये से भरा बैग बरामद कर पर्यटक को सौंपा
जिसके बाद आरोपियों द्वारा कुछ देर बाद जब ठेका बंद हो गया, बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए गए हैं.वहीं सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि कुछ लोगों को जब शराब नहीं मिली तो उन्होंने ठेके के बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके आधार पर आरोपियों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है.