रुड़की: नगर निगम और ऊर्जा विभाग के बीच बिजली बिल का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिजली बिल भुगतान को लेकर कभी ऊर्जा विभाग नगर निगम को नोटिस देता है तो कभी निगम ही ऊर्जा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाता है. बहरहाल मामला एक बार फिर सुर्खियों में इसलिए है, क्योंकि इस बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि निगम में जोड़े गए वार्डों में यदि स्ट्रीट लाइटों से चोरी का मामला सामने आता है तो वह कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. उधर, निगम के अधिकारी ऊर्जा विभाग पर बिल न देने और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि नगर निगम और ऊर्जा विभाग के बीच बिजली बिल का विवाद चल रहा है. रुड़की नगर निगम और ऊर्जा निगम में बिजली बिल को लेकर लगातार तनातनी बनी हुई है. इस कार्ययोजना में नगर निगम रुड़की क्षेत्र में 20 नए वार्ड जुड़े थे, जिनमें कई क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइटों का निगम ने कनेक्शन नहीं लिया है. जिसे लेकर ऊर्जा निगम ने कहा कि यदि किसी तरह की बिजली चोरी हुई तो उसका बिल निगम से वसूला जाएगा.
पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार को स्वामी की नसीहत, मंदिरों के अधिग्रहण छोड़ बाराहोती पर दें ध्यान
वहीं, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऊर्जा निगम को स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्टीमेट मांगा गया था, लेकिन ऊर्जा निगम ने आजतक कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा ऊर्जा निगम कनेक्शन देने में देरी कर रहा है. मामले में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र का कहना है कि निगम को बिजली बिल देना पड़ेगा ताकि बिजली को सुचारू रूप से चालाया जा सके.