लक्सर: तहसीलदार को राशन डीलरों को खाद्य सामग्री उठाने के दौरान दी जा रही पर्ची पर हस्ताक्षर न होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने खाद्य गोदाम का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
हरिद्वार रोड स्थित खाद्य गोदाम पर लक्सर तहसीलदार सुशीला कोठियाल द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. दरअसल, तहसीलदार को शिकायत मिली कि राशन डीलरों को खाद्य सामाग्री उठाने के दौरान दी जा रही पर्ची पर हस्ताक्षर व स्टांप नहीं लगाए जा रहे हैं. तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोदाम का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने खटखटाया विधायक का दरवाजा, युवती की सकुशल बरामदगी की मांग
उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि राशन डीलर की गाड़ी को दी जाने वाली पर्ची पर स्टांप व हस्ताक्षर किए बिना कोई भी कागज न दिए जाएं. आगे से इस बात का विशेषतौर पर ख्याल रखने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने कर्मचारियों को कोरोना महामारी के चलते मास्क व सोशल-डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने वे साफ-सफाई पर भी ध्यान देने को कहा. तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई कमी नहीं पाई गई है. दस्तावेजों में दर्ज संख्या के अनुरूप खाद्य सामग्री पाई गई है.