ETV Bharat / state

बदरीनाथ में नमाज पढ़े जाने पर भड़के स्वामी यतींद्रानंद, कह दी ये बात - Namaz Latest News in Badrinath Dham

बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ाए जाने को लेकर स्वामी यतींद्रानंद महाराज भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि मोक्ष धाम में किसी अन्य धर्म की पूजा होना गलत है.

swami-yatindranand-maharaj-furious-over-the-issue-of-offering-namaz-in-badrinath
बदरीनाथ में नमाज पढ़ाए जाने पर भड़के स्वामी यतींद्रानंद
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 7:56 PM IST

रुड़की: जीवनदीप आश्रम में शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर स्वामी यतींद्रानंद महाराज ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ाए जाने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा यह एक अपराध है. वहां तैनात अधिकारियों को इस लापरवाही पर तुरन्त बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा बदरीनाथ केवल भगवान का धाम है. यहां केवल भगवान की पूजा की जा सकती है. यहां किसी अन्य धर्म की पूजा होना गलत है.

बता दें रुड़की के जीवनदीप आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद महाराज ने शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया था. आज महायज्ञ के समापन अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या आश्रम पहुंची थीं. इसी दौरान मीडिया से मुखातिब हुए स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने बदरीनाथ में नमाज पढ़ाये जाने को लेकर बयान जारी किया.

बदरीनाथ में नमाज पढ़े जाने पर भड़के स्वामी यतींद्रानं

पढ़ें- बदरीनाथ धाम में नमाज मामले ने पकड़ा तूल, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा प्रदेश के इतिहास में बड़ा ही कलंकित दिन हुआ है कि उत्तरांखण्ड के मुकुटमणि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी गई. उन्होंने कहा कि वहां जो अधिकारी हैं जिनकी जिम्मेदारी वहां की व्यवस्था और परंपरा को बनाये रखना है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें तुरन्त बर्खास्त होना चाहिये.

पढ़ें-उत्तराखंड : बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने का आरोप, VHP ने मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा ज्ञापन

क्या है मामला: बता दें बुधवार को सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें वायरल हो रही थी कि बदरीनाथ धाम में एक समुदाय विशेष के लोगों ने नमाज पढ़ी है. जबकि वहां पर कोरोना के कारण किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. चारधाम यात्रा स्थगित है, लेकिन फिर भी कुछ लोग वहां गए और उन्होंने बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ी.

जिसके बाद बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में बदरीनाथ थाना पुलिस ने ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट (Disaster management act) के तहत मुकदमा दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जनप्रतिनिधियों व हिन्दू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

रुड़की: जीवनदीप आश्रम में शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर स्वामी यतींद्रानंद महाराज ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ाए जाने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा यह एक अपराध है. वहां तैनात अधिकारियों को इस लापरवाही पर तुरन्त बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा बदरीनाथ केवल भगवान का धाम है. यहां केवल भगवान की पूजा की जा सकती है. यहां किसी अन्य धर्म की पूजा होना गलत है.

बता दें रुड़की के जीवनदीप आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद महाराज ने शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया था. आज महायज्ञ के समापन अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या आश्रम पहुंची थीं. इसी दौरान मीडिया से मुखातिब हुए स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने बदरीनाथ में नमाज पढ़ाये जाने को लेकर बयान जारी किया.

बदरीनाथ में नमाज पढ़े जाने पर भड़के स्वामी यतींद्रानं

पढ़ें- बदरीनाथ धाम में नमाज मामले ने पकड़ा तूल, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा प्रदेश के इतिहास में बड़ा ही कलंकित दिन हुआ है कि उत्तरांखण्ड के मुकुटमणि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी गई. उन्होंने कहा कि वहां जो अधिकारी हैं जिनकी जिम्मेदारी वहां की व्यवस्था और परंपरा को बनाये रखना है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें तुरन्त बर्खास्त होना चाहिये.

पढ़ें-उत्तराखंड : बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने का आरोप, VHP ने मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा ज्ञापन

क्या है मामला: बता दें बुधवार को सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें वायरल हो रही थी कि बदरीनाथ धाम में एक समुदाय विशेष के लोगों ने नमाज पढ़ी है. जबकि वहां पर कोरोना के कारण किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. चारधाम यात्रा स्थगित है, लेकिन फिर भी कुछ लोग वहां गए और उन्होंने बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ी.

जिसके बाद बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में बदरीनाथ थाना पुलिस ने ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट (Disaster management act) के तहत मुकदमा दर्ज किया. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जनप्रतिनिधियों व हिन्दू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.